chessbase india logo

विश्व कप फ़ाइनल M3: तैमूर का पलटवार:हिसाब बराबर

by Niklesh Jain - 02/10/2019

कहते है की शतरंज में अगर आप एक मुक़ाबला हार जाये तो उसको तुरंत भूल जाने में ही भलाई है ,पर हम सब जानते है की दरअसल ऐसा करना कितना मुश्किल काम है । पर अगर आप विश्व कप को जीतना चाहते है तो आपके अंदर यह क्षमता होनी ही चाहिए और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव नें । राउंड 2 में चीन के डिंग लीरेन से हारने के बाद सभी को ऐसा लगा की अब विश्व कप का खिताब डिंग के लिए जीतना आसान होगा पर तीसरे राउंड में गज़ब की संघर्ष क्षमता दिखाते हुए तैमूर नें ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि स्कोर को बराबर करते हुए विश्व कप के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया । सफ़ेद मोहरो से हासिल हुई इस जीत के दम पर तैमूर नें अपने खिताब जीतने की संभावना को पुनः जीवित कर लिया है और अब अंतिम राउंड बेहद महत्वपूर्ण हो गया है । तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के मेक्सिम लागरेव और चीन के यांगयी के बीच लगातार तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा । पढे यह लेख और देखे विडियो । 

पहले राउंड में खेली गयी ओपनिंग राय लोपेज मार्शल वेरिएशन में आज तैमूर की तैयारी के जाल में उलझ गए डिंग लीरेंन और लंबे समय के बाद उन्होने पराजय का स्वाद चखा 

कांति मनसीस्क ,रूस में  विश्व कप के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव के बीच हो रहे चार मुकाबलों में दो मुकाबलो के बाद 1.5-0.5 से आगे चल रहे विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन की बढ़त को खत्म करते हुए अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव नें ना सिर्फ उन्हे पराजित किया बल्कि एक बार फिर विश्व कप विजेता कौन होगा इसका रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है ।

इस जीत के बाद तैमूर लाइव रेटिंग में भारत के विश्वनाथन आनन द्को पीछे छोड़ते हुए नौवे स्थान पर जा पहुंचे है । जैसा की दूसरे राउंड मे डिंग के जीतने के बाद से ही साफ था की किसी भी कीमत मे तैमूर को जीत दर्ज करनी होगी वैसा ही उनका इरादा राउंड 3 के शुरुआत से नजर आया । दोनों के बीच शुरुआती चाले पहले ही मुक़ाबले की तरह राय लोपेज ओपनिंग के मार्शल वेरिएसन मे हुई पर उसके बाद अपने पहले मुक़ाबले से सबक लेते हुए खेल की 16वीं चाल में तैमूर नें अपने घोड़े की जगह ऊंट को पहले बाहर निकाला और एक प्यादा बलिदान देते हुए अपने  मोहरो की स्थिति बेहतर कर ली । खेल की 28 वी चाल में डिंग की एक गलत चाल का फायदा उठाते हुए तैमूर नें एक प्यादे की बढ़त बना ली । समय के दबाव में डिंग नें और कुछ गलतियाँ की और तैमूर लगातार स्थिति को बेहतर करते हुए 46 चालों में जीतने में कामयाब रहे ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

फ़ाइनल का चौंथा मुक़ाबला कल खेला जाएगा और अभी दोनों खिलाड़ी 1.5-1.5 की बराबरी पर है तो अब देखना होगा की विश्व कप विजेता का पता कल चलेगा या फिर टाईब्रेक से विजेता तय होगा । 

तीसरे स्थान के लिए हो रहे मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा और तीन  मुकाबलों के बाद स्कोर 1.5-1.5 है । तीसरे मुकाबले में एक बार फिर मेक्सिम नें काले मोहरो से खेलते हुए गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग से अच्छा ड्रॉ निकाला और अब अगर कल अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से वह जीत दर्ज कर सके तो तीसरा स्थान हासिल कर सकते है । यही बात यू यांगयी के लिए है एक जीत उन्हे तीसरा स्थान दिला सकती है और ड्रॉ मुक़ाबले को टाईब्रेक की ओर ले जाएगा 

कल का मुक़ाबला वाकई अब पूरी तरह से फ़ाइनल राउंड बन गया है और एक जीत पदक का रंग तय कर देगी 

देखे फ़ाइनल राउंड के सभी मुक़ाबले 

 

 


Related news:
तैमूर रादजाबोव बने विश्व कप विजेता ,डिंग उपविजेता

@ 05/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
कौन बनेगा विश्व कप विजेता ? फैसला अब टाईब्रेक से !

@ 03/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप फ़ाइनल M2 :डिंग लीरेन की बड़ी जीत, बनाई बढ़त

@ 01/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप फ़ाइनल M1:ड्रॉ से हुई शुरुआत

@ 30/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
डिंग लीरेन का जलवा कायम :पहुंचे विश्व कप फ़ाइनल

@ 28/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
जोरदार जीत के साथ रादजाबोव विश्व कप फ़ाइनल में

@ 27/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप सेमीफ़ाइनल : पहला दिन : नहीं आया परिणाम

@ 26/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप :अरोनियन की विदाई , मेक्सिम - यू यांगी पहुंचे सेमीफ़ाइनल

@ 25/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
तैमूर और डिंग ने बनाई विश्व कप सेमी फ़ाइनल में जगह

@ 24/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - भारतीय चुनौती खत्म, हौसला बाकी है !

@ 17/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : विदित-हरि हारे,अब जीतना ही उपाय

@ 16/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - भारत को झटका :निहाल अधिबन बाहर

@ 15/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप : विदित हरि आगे बढ़े , निहाल-अधिबन के सामने अब टाईब्रेक की बाधा ,अरविंद हुए बाहर

@ 14/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : निहाल - हरि नें लगाई जीत की हेट्रिक

@ 13/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप राउंड 1 टाईब्रेकर - बस अरविंद बचे अकेले

@ 12/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप - निहाल, हरि, विदित अधिबन दूसरे राउंड में

@ 11/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप - हरिकृष्णा,अधिबन, निहाल का जीत से आगाज

@ 10/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - महासंग्राम हो गया शुरू : देखे LIVE

@ 10/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप में दिखेगा भारत के 11 मास्टर्स का दम

@ 10/08/2019 by Niklesh Jain (hi)