भोपाल ओपन :क्या आपने अपना नाम दर्ज करा लिया ?
05/12/2017 -हिंदुस्तान का दिल मध्य प्रदेश आयोजित करने जा रहा भोपाल ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट 2017 । अब तक 14 देशो के खिलाड़ी अपना नाम यहाँ दर्ज करा चुके है । नेशनल टीम और नेशनल चैलेंजर जैसे आधिकारिक टूर्नामेंट के सफल आयोजन के साथ साथ भोपाल ओपन के 4 बेहतरीन आयोजन से भोपाल पहले ही अपनी मेजबानी के लिए भारत में जाना जाता है और यह पहला मौका होगा जब इतने देशो के खिलाड़ी भोपाल और मध्य प्रदेश में दमखम दिखाते नजर आएंगे । तो आइए आप भी बने इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा मध्य प्रदेश शतरंज संघ कर रहा है आपको इस शतरंज के महा महोत्सव में आमंत्रित । चेसबेस इंडिया करेगा इस आयोजन का विश्व स्तरीय प्रसारण !