
वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज : कार्लसन , डिंग को हराकर छा गए गुकेश
10/02/2024 -वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज के पहले दिन सारे के सारे युवा खिलाड़ियों नें अपना दमखम दिखाते हुए दिग्गज और अनुभवी शतरंज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया या यूं कहे की अब विश्व शतरंज की अगली पीढ़ी अपना स्थान और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है । एक और जहां भारत के लिए डी गुकेश नें अपना दिन लगातार तीन जीत से अपने नाम किया तो मेजबान जर्मनी के विन्सेंट केमर और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नें अपने प्रदर्शन नें सभी को हतप्रभ कर दिया । गुकेश नें पहली बार चैस 960 खेलते हुए मैगनस कार्लसन , लेवान अरोनियन और मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को पराजित करते हुए फीडे कैंडीडेट्स के ठीक पहले अपने आत्मविश्वास को नए उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है । फिलहाल पहले दिन के बाद जहां विन्सेंट, गुकेश और अब्दुसत्तोरोव आगे चल रहे है तो विश्व चैम्पियन डिंग अपना खाता भी नहीं खोल पाये है । पढे यह लेख ... फोटो - सागर शाह और अमृता मोकल