chessbase india logo

प्रज्ञानन्दा पहुंचे विश्व कप सेमी फाइनल , कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय

17/08/2023 -

भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुँच गए है । जब से प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी के बीच फीडे विश्व कप का क्वाटर फाइनल मुक़ाबला होना तय हुआ था तब से यह बात सबको पता थी की आगे तो कोई एक ही जाएगा पर शतरंज प्रेमियों के लिए जैसे दोनों ही खिलाड़ियों का मैच शुरू हुआ किसी एक का पक्ष ना लेकर सिर्फ दोनों के बीच हो रहे जोरदार संघर्ष का गवाह बनना भी लाजबाब रहा , वैसे तो प्रज्ञानन्दा नें इस सात टाईब्रेक के मुक़ाबले में जीत दर्ज की वह इतिहास बनाने वाला रहा पर जिस तरह से अर्जुन नें हर बार वापसी कर स्कोर बराबर किया वह भी लंबे समय तक याद किया जाएगा । इस जीत के बाद प्रज्ञानन्दा अब सेमी फाइनल में करूआना से टक्कर लेते दिखेंगे तो साथ ही अगर हम यह माने की कार्लसन फीडे कैंडिडैट नहीं खेलेंगे तो उस हिसाब से प्रज्ञानन्दा कैंडिडैट में चयनित होने वाले दूसरे भारतीय भी बन जाएँगे । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले , Photo Fide & Shahid Ahmad 

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

फीडे विश्व कप QF: प्रज्ञानन्दा - अर्जुन में होगा टाईब्रेक , गुकेश - विदित हुए विश्व कप से बाहर

17/08/2023 -

फीडे विश्व कप शतरंज क्वाटर फाइनल के दोनों मुकाबलों के बाद भारत के लिए खबर अच्छी नहीं रही है और डी गुकेश विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से हारकर तो विदित गुजराती अजरबैजान के लगातार उलटफेर कर रहे अबासोव निजात से पराजित होकर विश्व कप से बाहर हो गए है । हालांकि अभी भी भारत का एक खिलाड़ी सेमी फाइनल में पहुँचना तय है क्यूंकी भारत के अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा के बीच मुक़ाबला अभी भी जारी है । पहला क्लासिकल जीत कर बढ़त बनाने वाले अर्जुन को प्रज्ञानन्दा नें पराजित करते हुए स्कोर बराबर कर दिया है और अब दोनों के बीच आज टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाएगा । वहीं एक और परिणाम में यूएसए के फबियानों करूआना भी विश्व कप सेमीफाइनल पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले 

फीडे विश्व कप QF : अर्जुन नें प्रज्ञानन्दा को हराया

16/08/2023 -

फीडे विश्व कप के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले शुरू हो चुके है और कल पहला मुक़ाबला खेला गया । कुल आठ खिलाड़ियों में से चार भारतीय खिलाड़ियों का क्वाटर फाइनल पहुँचना अपने आप में एक अनोखी घटना मानी जा रही है और पहले दिन के बाद कुल 2 मैच के परिणाम निकले जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे , भारत के अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा के बीच हुए मुक़ाबले में अर्जुन नें जीत दर्ज करते हुए एक अंक की बढ़त बना ली है त अब तक पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे डी गुकेश को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें पराजित किया और अब प्रज्ञानन्दा और गुकेश के पास टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज जीतना ही एकमात्र तरीका है । वहीं कल भारत के विदित गुजराती नें अजरबैजान के अबासोव निजात से और यूएसए के फबियानों करूआना नें हमवतन दोमिंगेज पेरेज से बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख 

विश्व कप R5 TB : विदित नें दिया देश को जीत का तोहफा ,पहली बार चार भारतीय क्वाटर फाइनल में !

14/08/2023 -

कहते है समय से बड़ा प्रमाण कोई नहीं देता वैसा ही आज कुछ शतरंज की दुनिया में देखने को मिला जब भारत के विदित गुजराती नें रूस के दो बार के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर यान नेपोमनिशी को हराकर विश्व कप के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली , नेपोमनिशी की हार एक बड़ी घटना तो है की साथ ही उससे बड़ी घटना है की इस बार रूस का कोई भी खिलाड़ी विश्व कप के क्वाटर फाइनल में  नजर नहीं आएंगा तो वहीं भारत के एक साथ चार खिलाड़ी गुकेश , विदित , अर्जुन और प्रज्ञानन्दा  पहली बार विश्व कप के क्वाटर फाइनल में खेलेंगे और यही बात इस बात का सांकेतिक प्रमाण भी है की अब भारत शतरंज की नयी महाशक्ति बन चुका है । और अब देखना होगा की कितने भारतीय खिलाड़ी आगामी विश्व कैंडिडैट में जगह बना पाते है । पढे यह लेख देखे विदित के मुक़ाबले ! Photo 📸FIDE 

फीडे विश्व कप R5 : गुकेश-कार्लसन और अर्जुन -प्रज्ञानन्दा में होगा क्वाटर फाइनल

13/08/2023 -

फीडे विश्व कप शतरंज में आज पांचवें दौर के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद क्वाटर फाइनल के सात नाम तय हो गए है , जिसमें से तीन युवा भारतीय खिलाड़ी है और एक बार फिर यह साबित हो गया है की भारत शतरंज की महाशक्ति बनता जा रहा है । भारत के डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा अंतिम 8 में अपना स्थान तय कर चुके है जबकि विदित गुजराती कल रूस के यान नेपोमनिशी को टाईब्रेक में हराकर यह कारनामा कर सकते है । क्वाटर फाइनल में गुकेश का सामना कार्लसन से होगा तो अर्जुन और प्रज्ञानन्दा को आपस में मुक़ाबला खेलना होगा मतलब एक किसी भारतीय का सेमी फाइनल में पहुँचना भी तय हो चुका है । वहीं यूएसए के फबियानों करूआना और दोमिंगेज पेरेज भी आपस में क्वाटर फाइनल का मुक़ाबला खेलेंगे । महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली कल रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचकिना से टाईब्रेक मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले 

फीडे विश्व कप R 5 : वांग को हरा गुकेश बने विश्व नंबर 7, अर्जुन भी जीते

12/08/2023 -

फीडे विश्व कप के पांचवें दौर मतलब प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले शुरू हो गए है और आज पहले दिन के बाद भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी अपना पहला क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर अंतिम 8 में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतर स्थिति में पहुँच गए है । गुकेश नें आज अपने खेल जीवन में एक और पड़ाव हासिल करते हुए चीन के वांग हाउ पर जीत के साथ 2761 रेटिंग हासिल करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में अनीश गिरि और वेसली सो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सातवाँ स्थान हासिल कर लिया है । वहीं अर्जुन नें आज स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात दी । अन्य खिलाड़ियों में विदित गुजराती , आर प्रज्ञानन्दा और हरिका द्रोणावल्ली नें अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली है । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले ।  तस्वीरे : शाहिद एहमद और फीडे 

फीडे विश्व कप R4 टाईब्रेक - प्रज्ञानन्दा नें नाकामुरा को किया नॉक आउट

11/08/2023 -

फीडे विश्व कप 2023 भारत के लिए अब तक शानदार बीता है और राउंड 5 के टाईब्रेक के बाद पुरुष और महिला वर्ग दोनों में मिलाकर कुल 5 भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश कर गए है । पुरुष वर्ग में आज भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी सफलता अर्जित करते हुए विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए विश्व कप के अगले दौर में प्रवेश किया , बड़ी बात यह रही की नाकामुरा जिन्हे दुनिया स्पीड किंग के नाम से जानती है उन्हे प्रज्ञानन्दा नें रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से पराजित किया । गुकेश नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को मात देते हुए तो हरिका नें फ्रांस की एलिने रोएबेर्स को पराजित करते हुए अगले दौर में जगह बनाई । आज कोनेरु हम्पी बेला खोटेनश्विली से तो निहाल सरीन नेपोमनिशी से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले । तस्वीरे : शाहिद एहमद और फीडे 

फीडे विश्व कप R4 : विदित और अर्जुन प्री क्वाटर फाइनल में

10/08/2023 -

फीडे विश्व कप के राउंड चार के पहले दो क्लासिकल मुक़ाबले सम्पन्न हो गए है और इसके बाद भारत के विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाब रहे है जबकि अन्य सभी भारतीय खिलाड़ी गुकेश ,प्रज्ञानन्दा ,निहाल ,कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली कल टाईब्रेक का सामना करेंगे । विदित नें कल की जीत के बाद आज फ्रांस के एटीने बकरोट के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेलकर राउंड जीता तो अर्जुन नें कल के ड्रॉ के बाद आज उज्बेकिस्तान के सिंदारोव को मात देकर राउंड अपने नाम किया । टाईब्रेक में अब गुकेश को एसीपेंकों ,निहाल को नेपोमिन्सी और प्रज्ञानन्दा को नाकामुरा से पार पाना होगा । पढे यह लेख  और देखे मुक़ाबले  Photos: Shahid Ahmed & FIDE

फीडे विश्व कप R3 टाईब्रेक : विदित , निहाल ,हरिका नें जीती बाजी

08/08/2023 -

फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का टाईब्रेक भारत के तीन खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आया , सबसे पहले निहाल सरीन नें आसानी से टाईब्रेक जीतकर चौंथे दौर में जगह बनाई पर उसके बाद शुरू हुआ साँसरोधी रोमांचक मुक़ाबले का दौर जिसमें भारत के विदित गुजराती से जर्मनी के ब्लूबम और हरिका द्रोणावल्ली से जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली का मैच चार रैपिड और दो ब्लिट्ज़ के सामान्य टाईब्रेक में भी बराबर पर रहा पर अंततः यह दोनों परिणाम भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में आए ,जिससे यह बात भी साबित होती है की अब भारतीय खिलाड़ी दबाव में और बेहतर खेलने लगे है । अगले दौर में अब एक दिन के विश्राम के बाद पुरुष वर्ग में गुकेश , विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली कुल 7 भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप R3 : प्रज्ञानन्दा नें जीता पहला मुक़ाबला

06/08/2023 -

जैसे - जैसे फीडे विश्व कप आगे बढ़ रहा है वैसे - वैसे इसका स्तर बढ़ना भी स्वाभाविक है ,और वैसे भी हर बार फीडे विश्व कप अपने साथ कई अप्रत्याशित परिणाम लेकर आता है ,जैसे किसने सोचा था की इस बार ममेद्यारोव और ग्रीसचुक जैसे दिग्गज खिलाड़ी तीसरे राउंड में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे । खैर इस बार का विश्व कप कई मायनों में खास है दुनिया की नजर इस बात पर भी है की क्या मैगनस कार्लसन अंततः इस बार इस खिताब का सूखा खत्म कर पाएंगे साथ ही आखिरकार 2700 के क्लब में शामिल हुए भारत के युवा खिलाड़ियों की फौज गुकेश , प्रज्ञानंदा , अर्जुन और निहाल कितनी चमक बिखेरेंगे । फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का पहला दिन भारत के लिए बहुत खास नहीं रहा और प्रज्ञानन्दा यह राउंड जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे । जबकि गुकेश , विदित , अर्जुन , निहाल ,नारायनन  हम्पी , हरिका की बाज़ियाँ ड्रॉ रही जबकि शेष खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप : मैरी नें लागनों को किया बाहर, विदित,अर्जुन भी तीसरे दौर में

05/08/2023 -

भारत की 3 बार की नेशनल चैम्पियन रही मैरी एन गोंस नें फीडे विश्व कप के महिला वर्ग मे अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैम्पियन विश्व नंबर 5 रूस की लागनों काटेरयना को पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और साथ वी तीसरे दौर में पहुँचने वाली पाँचवीं भारतीय खिलाड़ी बन गयी है , उनसे पहले कोनेरु हम्पी, हारिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और दिव्या देशमुख पहले ही तीसरे दौर में प्रवेश कर चुकी थी । पुरुष वर्ग में 3 भारतीय खिलाड़ी टाईब्रेक खेल रहे थे जिसमें से अर्जुन एरिगासी और विदित गुजराती दोनों ही जीतकर तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि नाकामुरा से हारकर कार्तिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए । अब आज से तीसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो जाएंगे , जहां पुरुष वर्ग में जीतने वाले अंतिम 32 में प्रवेश करेंगे तो महिला वर्ग में जीतने वाली खिलाड़ी अंतिम 16 में प्रवेश करेंगी । 

फीडे विश्व कप : गुकेश बने देश के नंबर एक खिलाड़ी

04/08/2023 - फीडे विश्व कप 2023 के दूसरे राउंड के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद चार पुरुष खिलाड़ी गुकेश ,प्रज्ञानन्दा ,निहाल सरीन और एसएल नारायनन और चार महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली ,वैशाली आर और दिव्या देशमुख तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे है जबकि विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , कार्तिक वेंकटरामन और मैरी गोम्स को आज टाईब्रेक का सामना करना पड़ेगा । खैर इस राउंड की सबसे बड़ी खबर रही गुकेश का लाइव रेटिंग में अपने गुरु और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद से आगे निकल जाना ,लगातार दूसरी जीत के साथ गुकेश 2756 अंको के साथ लाइव रेटिंग में अब विश्व रैंकिंग में नौवे और भारतीय खिलाड़ियों में पहले स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले ,फोटो : फीडे और शाहिद अहमद 

फीडे विश्व कप : गुकेश का विश्व टॉप 10 में प्रवेश , प्रज्ञानन्दा नें खेला कभी ना भूलने वाला मुक़ाबला

03/08/2023 -

फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे राउंड के आरंभ होने के साथ ही दुनिया के लगभग सारे दिग्गज शतरंज खिलाड़ी इस नॉक आउट फॉर्मेट के टूर्नामेंट में ज़ोर लगाते नजर आए । भारतीय खिलाड़ियों में पहले दिन गुकेश और प्रज्ञानन्दा आकर्षण का केंद्र रहे , गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मेजबान अजरबैजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को पराजित करते हुए पहली बार विश्व के टॉप 10 में प्रवेश कर लिया तो प्रज्ञानन्दा नें काले मोहरो से फ्रांस के मकसीम लाग्रदे के खिलाफ अपने खेल जीवन की एक यादगार बाजी खेली । पुरुष वर्ग में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी  हिकारु नाकामुरा को काले मोहोरो से ड्रॉ खेलकर भारत के कार्तिक वेंकटरामन नें भी सबका ध्यान खीचा , निहाल सरीन भी जीत के साथ शुरुआत की जबकि  विदित , अर्जुन , एसएल नारायनन नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले , महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली नें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले ...... 

47वां विला दे सिट्जस : क्यूबा के डीलन बने विजेता भारत के कौस्तुव को पाँचवाँ स्थान

01/08/2023 -

स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले केटलन सर्किट में होने वाले विला दे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का बहुत महत्व है , यह टूर्नामेंट बार्सिलोना से लगे हुए बेहद खूबसूरत स्थान सिट्जस में आयोजित किया जाता है । सिटजस स्पेन के कैटेलोनिया क्षेत्र में एक तटीय शहर है, जो बार्सिलोना के दक्षिण-पश्चिम में है और अपने भूमध्यसागरीय समुद्र तटों के लिए जाना जाता है । इस वर्ष सिट्जस टूर्नामेंट नें अपना 47वां संस्करण पूरा किया , करीब 50 सालो से इस टूर्नामेंट का आयोजित होना अपने आप में इस टूर्नामेंट की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है । इस बार प्रतियोगिता का खिताब क्यूबा के ग्रांड मास्टर डीलन बरनायेस नें अपने नाम किया भारत से कौस्तुव और शुभयान कुंदु सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे । भारत के मध्य प्रदेश के स्टेट जूनियर चैम्पियन  प्रखर बजाज नें भी शानदार खेल दिखाया । पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप : अधिबन और प्रियांका भी दूसरे दौर में

01/08/2023 -

फीडे विश्व कप शतरंज 2023 में आज टाईब्रेक के मुकाबलों के बाद भारत के दो और खिलाड़ी दूसरे राउंड में प्रवेश करने में कामयाब रहे है । भारत के ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन और महिला ग्रांड मास्टर प्रियांका नूटाकी नें क्रमशः अंडोरा के हेडेर्सोन लांस और इटली की ब्रुनेलो मरीना को मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई वहीं भारत के ग्रांड मास्टर हर्षा भारतकोठी को जॉर्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पन्त्सूलिया से टाईब्रेक में हार का सामना करना पड़ा और वह विश्व कप से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे । अब राउंड 2 से भारत के सभी प्रमुख पुरुष वर्ग में खिलाड़ी गुकेश ,विदित, अर्जुन , प्रज्ञानन्दा , निहाल तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली भी खेलते हुए नजर आएंगे । पढे यह लेख और देखे आज के मुक़ाबले  फोटो - फीडे और शाहिद अहमद 

Contact Us