NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

आपको मिलेगा विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका , खेलो चैस इंडिया फीडे ब्लिट्ज़ शतरंज 20 जुलाई को

by Niklesh Jain - 25/06/2024

दोस्तो अगर आप भी गिनीज़ बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनना चाहते  है आपके पास एक सुनहरा मौका है ।जब आगामी 20 जुलाई को जब विश्व शतरंज संघ अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब फीडे दुनिया भर के आयोजको के साथ विश्व शतरंज दिवस के दिन अधिकृत तौर पर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगा ।  और आप 20 जुलाई शाम 5 बजे से 9 बजे तक आप भोपाल में होने वाले खेलो चैस इंडिया फीडे ब्लिट्ज़ रेटिंग टूर्नामेंट के माध्यम से इस खास प्रयास का हिस्सा बन सकते है । दरअसल 20 जुलाई को भोपाल में होने वाला यह टूर्नामेंट दुनिया भर में फीडे द्वारा आयोजित श्रंखला का हिस्सा होगा । खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट की सफलता के बाद यह हमारा दूसरा फीडे रेटिंग टूर्नामेंट होगा । यह टूर्नामेंट ना सिर्फ चेसबेस इंडिया हिन्दी बल्कि फीडे के चैनल पर भी कई मर्तबा सीधा प्रसारित होगा । इस टूर्नामेंट का प्रवेश शुल्क सिर्फ 250 रुपेय रखा गया है और जानकारी के लिए पढे यह लेख 



खेलो चैस इंडिया फीडे 100 विश्व रिकॉर्ड प्रयास , ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग टूर्नामेंट 

दोस्तो आगामी 20 जुलाई को विश्व शतरंज संघ की स्थापना हुए 100 साल हो जाएँगे और इस उपलक्ष्य में फीडे दुनिया भर में 24 घंटों में सबसे ज्यादा अधिकृत मुक़ाबले खेले जाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने जा रहा है अब चेसबेस इंडिया और भोपाल भी इस प्रयास का हिस्सा होंगे , 20 जुलाई को शाम 5 बजे से 9 बजे के दौरान खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट खेला जाएगा , यह टूर्नामेंट आपके लिए फीडे ब्लिट्ज़ रेटिंग , हासिल करने ,बढ़ाने , घटाने का जरिया तो होगा साथ ही यह आपको विश्व रिकॉर्ड का एक हिस्सा बनने का भी अवसर प्रदान करेगा । 

इससे पहले इसी माह 4-9 जून के दौरान हमने भोपाल में क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया था , जाने इस लेख से 

टूर्नामेंट 20 जुलाई को आयोजित होगा और गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड के अधिकृत प्रयास में फीडे द्वारा शामिल कर लिया गया है 

टूर्नामेंट करीब 4 घंटे की अवधि में खेला जाएगा और खास बात यह की इस टूर्नामेंट में पहली बार सीधे पुरुष्कार राशि की जगह शतरंज के उन्नत सॉफ्टवेयर और किताबे पुरुष्कार के तौर पर दी जाएंगी 

टूर्नामेंट की एंट्री फीस सिर्फ 250 रुपेय रखी गयी है , प्रवेश लेने के लिए यह फॉर्म भरे 

सभी खिलाड़ियो के लिए एआईसीएफ़ पंजीयन करना अनिवार्य है , सारी जानकारी और नियम पढे 

संपर्क सूत्र 

हमारे पार्टनर 

आईवीईआई अब खेलो चैस इंडिया की अधिकृत ट्रॉफी पार्टनर है 

चैसबेस इंडिया के द्वारा दिये जा रहे इन खास पुरुस्कारों के लिए आप हमारी ऑनलाइन शॉप के माध्यम से और जानकारी ले सकते है 

तो बने हमारे साथ इस इतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा !




Contact Us