chessbase india logo

ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

by Niklesh Jain - 13/08/2022

44वे शतरंज ओलंपियाड के लिए जब भारतीय टीम की घोषणा  हुई और यह तय हो गया की भारत की दो टीमें खेलने जा रही है तब से ही टीम मे शामिल युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरे थी और इन युवा खिलाड़ियों नें वाकई अपने पहले ही शतरंज ओलंपियाड को यादगार बना दिया ,पहली दोनों टीमों मे कुल 5 खिलाड़ी ऐसे थे जिनकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है और इन्हे ही हम कह रहे है भारत के शानदार पाँच "फैबलस फाइव"  ए टीम में शामिल अर्जुन एरिगासी तो बी टीम के गुकेश,निहाल ,प्रग्गानंधा नें अपने पहले ही ओलंपियाड में पदक हासिल कर एक अलग ही अंदाज में पर्दापण किया तो रौनक साधवानी नें बड़े मुकाबलों में अपनी आक्रमक क्षमता से बेहद प्रभावित किया । पढे यह लेख और जाने इन पांचों के बारे मे ...  

विश्व रैंकिंग में भारतीय युवाओं नें लगाई बड़ी छलांग , भारत का भविष्य इन्ही पर टिका

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत की युवा टीम जिसे भारत की बी टीम के तौर पर खेलने का मौका मिला और टीम नें कांस्य पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया टीम अंतिम समय तक स्वर्ण पदक की बड़ी दावेदार थी । खैर इस टीम में खेलने वाले चार खिलाड़ियों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच थी और उन्होने अपने प्रदर्शन से भारत के शानदार भविष्य की तस्वीर सामने रख दी है । वहीं टीम ए मे शामिल अर्जुन एरिगासी 2700 अंक हासिल करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की । आइये देखते है कैसा रहा इन युवा खिलाड़ियों के लिए अपने पहले ओलंपियाड का सफर 

डी गुकेश – पहले बोर्ड पर शानदार प्रदर्शन करने वाले 16 वर्षीय डी गुकेश निश्चित तौर पर सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे और उन्होने हमेशा के लिए इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया । गुकेश नें प्रतियोगिता में सभी 11 राउंड खेले ,8 जीते तो ड्रॉ खेले और सिर्फ 1 मुक़ाबला हारा । गुकेश नें  लगातार 8 मुक़ाबले जीतकर नया ओलंपियाड रिकॉर्ड तो बनाया ही उन्होने अपनी फीडे रेटिंग में 27 अंक जोड़कर 2726 अंको के साथ विश्व रैंकिंग मे 24 वां स्थान हासिल कर लिया और साथ ही वह विश्वनाथन आनंद (2756) के बाद दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए ।

गुकेश नें अपने इस प्रदर्शन से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी हासिल किया और भारत के लिए पहली बार प्रथम बोर्ड पर यह उपलब्धि हासिल की 

गुकेश नें 2867 रेटिंग प्रदर्शन किया जो वाकई आसधारण कहा जा सकता है 

फबियानों कारूआना के खिलाफ उनकी जीत खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत रही ,तो अलेक्सी शिरोव , सेरगिसयान गेब्रियल ,वाकतूरों डेनियल पर जीत शानदार रही जबकि ममेद्यारोव से ड्रॉ भी एक अच्छा मुक़ाबला था 

देखे गुकेश के सभी मुक़ाबले 


निहाल सरीन – टीम के लिए दूसरे बोर्ड पर एक दीवार बनकर खेलने वाले 18 वर्षीय निहाल  पूरे टूर्नामेंट मे अपराजित रहे और अपनी फीडे रेटिंग मे 19 अंक जोड़कर 2670 अंको के साथ विश्व रैंकिंग मे 74वे स्थान पर तो भारतीय खिलाड़ियो में सातवे स्थान पर पहुँच गए है ।

निहाल को दूसरे बोर्ड के लिए स्वर्ण पदक मिला । 

निहाल सरीन नें 2774 का रेटिंग प्रदर्शन किया और सभी 10 मैच खेलकर 7.5 अंकल बनाए,अंटोन डेविड, लेवोन अरोनियन ,ममेदोव रौफ से उन्होने बाजी ड्रॉ खेली तो अंतिम राउंड में जर्मनी के मथिएस ब्लूएबौम के खिलाफ शानदार जीत हासिल की 

देखे निहाल के सभी मुक़ाबले 

अर्जुन एरिगासी – टीम ए के लिए खेलने वाले अर्जुन के खेल के दीवाने विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन भी है ,उन्होने टीम के लिए ओलंपियाड के लिए अपराजित रहते हुए सभी 11 मुक़ाबले खेले और तीसरे बोर्ड पर रजत पदक हासिल किया ।

11 राउंड में अर्जुन नें छह जीत और पाँच ड्रॉ से 8.5 अंक बनाए और 2767 का रेटिंग प्रदर्शन किया । 

अर्जुन नें अपनी रेटिंग में 13 अंक जोड़े और 2702 अंको के साथ वह यह कारनामा करने वाले सातवे भारतीय खिलाड़ी बन गए ,अर्जुन विश्व रैंकिंग में 38वे तो भारतीय खिलाड़ियों में पांचवे स्थान पर पहुँच गए । अर्जुन की सबसे बड़ी जीत अंतिम राउंड में डोमिनेज पेरेज के खिलाफ आई ,एक खास बात यह रही की अर्जुन नें काले मोहरो से सभी मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि सफ़ेद मोहरो से सभी मैच जीते 

देखे अर्जुन के सभी मुक़ाबले 

प्रग्गानंधा – टीम बी के लिए सभी महत्वपूर्ण मुक़ाबले जीतने वाले 17 वर्षीय प्रग्गानंधा भारतीय युवा खिलाड़ियों मे सबसे लोकप्रिय चेहरा है और उन्होने अपने प्रदर्शन से तीसरे बोर्ड का कांस्य पदक हासिल किया साथ ही 15 अंको की बढ़त के साथ 2676 अंको के साथ विश्व रैंकिंग मे 67वां तो भारतीय खिलड़ियों मे छठा स्थान हासिल कर लिया है । 

प्रग्गानंधा नें 2767 का प्रदर्शन किया कुल 9 मुक़ाबले खेल कर 6.5 अंक बनाए ,साथ ही अब वह 2700 अंको से सिर्फ 25 अंक दूर है 

देखे उनके सभी मुक़ाबले 

रौनक साधवानी – टीम के 16 वर्षीय इस सदस्य नें भी अपने खेल से खूब सुर्खियां बटोरी ,रौनक नें अपनी रेटिंग नें यूएसए के खिलाफ मुक़ाबले मे दिग्गज दोमिंगेज पेरेज के खिलाफ अपने आक्रामक खेल से सभी को प्रभावित किया तो जर्मनी के खिलाफ अंतिम मैच मे भी शानदार जीत हासिल की इस टूर्नामेंट के बाद रौनक 2629 फीडे रेटिंग अंको के साथ विश्व टॉप 100 मे आने के लिए प्रयासरत है !

रौनक नें 2650 के करीब का रेटिंग प्रदर्शन किया और उनकी उम्र को देखे तो उन्हे अभी काफी लंबा सफर तय करना है 

देखे रौनक के सभी मुक़ाबले 


पंजाब केसरी में प्रकाशित मेरा आज का खास लेख 

VIDEOS 

 

 

 

 


Related news:
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)