chessbase india logo

ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

by Niklesh Jain - 01/08/2022

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें अब तक के सभी मुक़ाबले जीतकर ठीक वैसी शुरुआत कर ली है जिसकी जरूरत थी । भारतीय शतरंज टीम नें दोनों वर्गो के अपने सभी छह मुक़ाबले अभी तक अपने नाम किए है । खैर कल सबका ध्यान एक बार फिर भारतीय बी टीम नें अपनी और खींचा  , सिर्फ  16.5 वर्ष की औसत आयु लेकर खेलने उतरे टीम नें  स्विट्जरलैंड को 4-0 से पराजित करते हुए भारत के लिए नया इतिहास बना दिया । भारत की मुख्य पुरुष और महिला टीमों नें कल क्रमशः ग्रीस और इंग्लैंड को पराजित करते हुए अपनी लय बनाए रखी । अन्य टीमों में पुरुष टीम सी , महिला टीम बी और सी नें क्रमशः आइसलैंड ,इन्डोनेशिया और औस्ट्रिया को मात दी । दिन का सबसे बड़ा उलटफेर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम नॉर्वे का इटली के हाथो हारना रहा । पढे यह लेख 

शतरंज ओलिम्पियाड तीसरा दिन भारत का शानदार खेल जारी ,लगातार तीसरे दिन सभी छह टीमों नें हासिल की जीत

मामल्लापुरम,( निकलेश जैन ) 44वें शतरंज ओलिम्पियाड में तीसरे दिन भारतीय टीम नें अपने विजयरथ को बरकरार रखा और दोनों वर्गो में तीनों टीम एक बार फिर अपना परचम फहराने में कामयाब रही है । आपको बता दे की पुरुष वर्ग में 186 देश तो महिला वर्ग में 160 देशो की टीम प्रतिभागिता कर रही है और 100 वर्षो के इतिहास में भारत इस बार अपने पहले स्वर्ण पदक की ओर देख रहा है ।

पुरुष बी टीम नें बनाया इतिहास भारत की बी टीम नें आज नया इतिहास रचते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत क्लीन स्वीप दर्ज कर दी है । बड़ी बात यह रही है की तीसरे राउंड में अधिबन भास्करन को आराम देकर खेलने उतरी इस टीम की औसत आयु कुल 16.5 साल थी । टीम के लिए डी गुकेश , आर प्रग्गानंधा , निहाल सरीन और रौनक साधवानी नें अपने मुक़ाबले जीतकर स्विट्जरलैंड को 4-0 से पराजित कर दिया । और इतनी कम उम्र की टीम का ओलंपियाड में इस तरह से जीतना एक रिकॉर्ड बन गया है ।

महिला तीन नें अंग्रेज़ो को दी पटकनी भारत की मुख्य महिला टीम आज प्रमुख खिलाड़ी कोनेरु हम्पी के बिना खेलने उतरी और उन्होने इसके बावजूद अंग्रेज़ टीम को 3-1 से हरा दिया । टीम के लिए हरिका द्रोणावल्ली नें अपना पहला मुक़ाबला खेलते हुए अपनी बाजी हौसका जोवांका से

तो तानिया सचदेव से बाजी ड्रॉ खेली

जबकि आर वैशाली नें तोमा कतर्ज़्यना को पराजित करते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया ।

हालांकि सबसे ज्यादा रोमांचक मुक़ाबला खेला भक्ति कुलकर्णी नें जिन्होने अक्षया कलाइयलहन से लगभग हारा मुक़ाबला जीतकर मैच को भारत को 3-1 जीत दिला की ।

महिला वर्ग में टीम बी नें इन्डोनेशिया को 3-1 से

तो टीम सी नें औस्ट्रिया को 2.5-1.5 से पराजित किया ।

पुरुष मुख्य टीम नें ग्रीस को दी 3-1 से मात भारत की प्रमुख पुरुष टीम नें आज फिर अपने प्रदर्शन की निरन्तरता बनाए रखते हुए ग्रीस को आसानी से 3-1 से पराजित किया टीम के लिए पेंटाला हरीकृष्णा

और अर्जुन एरिगासी नें शानदार जीत हासिल की जबकि कृष्णन ससीकिरण और विदित गुजराती नें ड्रॉ खेला और लगातार तीसरी जीत हासिल की ,

टीम सी नें आइसलैंड को 3-1 से पराजित किया ।

पुरुष वर्ग में तीसरी वरीय विश्व चैम्पियन कार्लसन की नॉर्वे की टीम को 26वीं वरीय इटली की टीम नें 3-1 से हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया ।

यूएसए नें आज वापसी करते हुए जॉर्जिया को 3-1 से हराया जबकि अन्य प्रमुख टीम पोलैंड , अजरबैजान ,नीदरलैंड नें अपने मुक़ाबले जीतकर कदम आगे बढ़ा दिये है । 

देखे कल का सीधा प्रसारण 



Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us