chessbase india logo

ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

by Niklesh Jain - 02/08/2022

भारत के लिए शतरंज ओलंपियाड का चौंथा दिन मिला जुला रहा और इस राउंड मे हमारी तीन टीम पुरुष बी , महिला मुख्य टीम और बी टीम जहां अपने मुक़ाबले जीतने मे कामयाब रही तो हमारी दोनों सी टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रमुख पुरुष टीम को फ्रांस नें बराबरी पर रोक लिया । खैर सबसे युवा बी टीम के प्रदर्शन से पूरा विश्व चकित है और इस बार डी गुकेश और निहाल सरीन के शानदार खेल नें इटली को  3-1 से हराकर लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की और अपने खेल से प्रतियोगिता में पहला स्थान बना लिया है आज इस टीम को स्पेन से टकराना है । महिला प्रमुख टीम नें आज तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर चौंथे बोर्ड पर तानिया सचदेव की शानदार जीत नें टीम को हंगरी को शिकस्त देने में मुख्य भूमिका निभाई । पढे यह लेख 

शतरंज ओलिम्पियाड चौंथा दिन 

   

भारत नें गुकेश और निहाल के दम से इटली को तो तानिया के पराक्रम से हंगरी को हराया 

44वें शतरंज ओलिम्पियाड में चौंथा दिन भारत के लिए एक बार फिर अच्छा ही रहा ,हालांकि आज के दिन भारत की पुरुष की प्रमुख टीम को फ्रांस नें ड्रॉ पर रोक लिया पर भारत की युवा टीम बी नें इटली को हराकर प्रतियोगिता में बढ़त कायम कर ली है जबकि महिलाओं की प्रमुख टीम नें हंगरी को हराकर तो सी टीम नें एस्टोनिया को हराकर लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की । पुरुष टीम सी को स्पेन से तो महिला सी टीम को जॉर्जिया के हाथो अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है । 

गुकेश निहाल के कमाल से इटली हुआ बेहाल 

भारत की युवा टीम नें आज कल विश्व चैम्पियन कार्लसन की टीम को हराकर उलटफेर करने वाली इटली को 3-1 से पराजित करते हुए लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की है , गुकेश नें पहले बोर्ड पर टीम का नेत्तृत्व करते हुए इटली के शीर्ष खिलाड़ी डेनियल वोकातुरों को पराजित किया जबकि दूसरे बोर्ड पर निहाल सरीन नें लूका मोरोनी को मात देकर टीम की जीत तय कर दी , प्रग्गानंधा नें लोदीकी लोरेंज़ो से रौनक साधवानी नें सोनिस फ्रान्सेस्को से बाजी ड्रॉ खेली । इस जीत के बाद 8 मैच अंक और 15 गेम अंक के साथ अब यह टीम पहले स्थान पर पहुँच गयी है । 

तानिया की जीत से जीता भारत 

महिला वर्ग के प्रमुख मुक़ाबले में हंगरी की कठिन टीम के सामने भारत नें आज नजदीकी जीत दर्ज की । शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ,हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली के मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीम का स्कोर 1.5-1.5 से बराबर था ऐसे में तानिया नें कमाल के खेल दिखाते हुए हंगरी की युवा खिलाड़ी जोका गाल को पराजित करते हुए टीम को 2.5-1.5 से एक बेहद महत्वपूर्ण जीत दिला दी ।

भारत की आज दोनों सी टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसमें पुरुष टीम को स्पेन नें 1.5-2.5 से तो महिला टीम को जॉर्जिया से 1-3 से शिकस्त मिली । 

पुरुष टीम को फ्रांस नें चौंकाया 

दूसरी वरीय भारत की प्रमुख टीम को आज 15वीं वरीय फ्रांस नें ड्रॉ पर रोक लिया , पेंटाला हरीकृष्णा ,विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और एसएल नारायनन नें अपनी बाजिया ड्रॉ खेली । 

आज के उलटफेर 

पुरुष वर्ग में टॉप सीड यूएसए को 14वे वरीय उज्बेकिस्तान टीम नें 2-2 से बराबर पर रोकते हुए बड़ा झटका दिया तो पोलैंड को रोमानिया नें , टर्की नें अजरबैजान को 2-2 पर रोका जबकि नीदरलैंड को इज़राइल नें 2.5-1.5 से हराकर चौंका दिया । 

पुरुष टीम के सभी मुक़ाबले 

 

महिला टीम के सभी मुक़ाबले 

लाइव विश्लेषण 



Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

@ 07/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)