chessbase india logo

ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास

by Niklesh Jain - 07/08/2022

भारत की बी टीम या यूं कहे की बेमिशाल टीम नें महाशक्तिशाली कहे जाने वाली यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम को 3-1 से हराते हुए इतिहास रच दिया ,ओलंपियाड शुरू होने के पहले जो बात एक रोचक तौर पर कही जा रहाई थी उसे इस टीम नें वास्तविकता बना दिया । पहले बोर्ड पर टीम का नेत्तृत्व करते हुए डी गुकेश नें फबियानों कारुआना को पराजित करते हुए ओलंपियाड मे पहले बोर्ड पर व्यक्तिगत तौर पर लगातार 8 मैच जीतने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और साथ वह अब विश्वनाथन आनंद के बाद रैंकिंग मे दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ,टीम की जीत मे निहाल ,प्रग्गानंधा और खासतौर पर रौनक की खास भूमिका रही । महिला वर्ग मे भारत नें उक्रेन को ड्रॉ पर रोकते हुए अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है जबकि पुरुष ए टीम को अर्मेनिया से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख 

शतरंज ओलिम्पियाड आठवाँ दिन भारत की बी टीम नें बनाया इतिहास

टॉप सीड अमेरिका को 3-1 से दी मात

मामल्लापुरम,( निकलेश जैन ) 44वें शतरंज ओलिम्पियाड में भारत की बी टीम नें इतिहास बनाते हुए प्रतियोगिता की टॉप सीड और खिताब की प्रबल दावेदार यूएसए की टीम को पराजित करते हुए ना सिर्फ पदक की उम्मीद को मजबूत कर दिया है बल्कि यूएसए की टीम को करीब करीब मेडल की दौड़ से बाहर कर दिया है । 16.5 वर्ष की औसत आयु वाली भारत की बी टीम की जीत इसीलिए भी बड़ी है क्यूंकी टीम नें विश्व के टॉप 10 के चार खिलाड़ियों से सजी टीम को 3-1 के बड़े अंतर से पराजित किया । 

गुकेश नें बनाया इतिहास लगातार आठवाँ मुक़ाबला जीता 

टीम की जीत मे मुख्य भूमिका निभाई गुकेश नें और उन्होने लगातार अपनी आठवीं जीत दर्ज की , बड़ी बात यह रही की गुकेश नें विश्व नंबर 5 फबियानों कारुआना को पराजित किया और इस जीत के साथ ही वह विश्व के नंबर 20 खिलाड़ी तो बन गए है साथ ही वह आनंद के बाद भारत के पहले नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।

रौनक साधवानी नें अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए दोमिंगेज पेरेज को पराजित करते हुए भारत को दूसरा अंक दिलाया जबकि निहाल सरीन नें लेवोन अरोनियन को तो प्रग्गानंधा नें वेसली सो को ड्रॉ पर रोकते हुए भारत को 3-1 की इतिहासिक जीत दिला दी ।

हालांकि भारत की प्रमुख टीम को 2.5-1.5 से हराकर अर्मेनिया पहले स्थान पर बना हुआ है । 

 

Rank after Round 8 - Open

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
112ARM
ArmeniaARM8710151992278
211IND
India 2IND2870114233,525,579
314UZB
UzbekistanUZB86201423125,577
47NED
NetherlandsNED861113201,523,573
513IRI
IranIRI861113197,52277
66AZE
AzerbaijanAZE861113196,52277
72IND
IndiaIND852112204,521,584
821TUR
TurkeyTUR8521122012377
91USA
United States of AmericaUSA8521121871987
109GER
GermanyGER860212179,520,577
1125GRE
GreeceGRE852112178,52272
1240KAZ
KazakhstanKAZ86021217621,569
1328BRA
BrazilBRA8521121662170
1423SRB
SerbiaSRB860212151,52069
1535LTU
LithuaniaLTU8602121442065
1637PER
PeruPER860212141,51970

देखे सभी मुक़ाबले 

महिला वर्ग में भारत के कदम स्वर्ण पदक की ओर 

भारत नें आज महिला वर्ग में दूसरी वरीय टीम उक्रेन से ड्रॉ खेलते हुए अपनी एकल बढ़त को कायम रखा है और ऐसे में जब टीम सभी प्रमुख टीमों से मुक़ाबला खेल चुकी है टीम खिताब की प्रमुख दावेदार बनी हुई है ।

आज कोनेरु हम्पी ,

हरिका द्रोणावल्ली ,वैशाली आर और तानिया सचदेव नें रणनीति के तहत ड्रॉ खेला । अब भारत महिला वर्ग में 15 अंक लेकर पहले तो जॉर्जिया 14 अंक लेकर दूसरे और उक्रेन 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहा है ।  

Rank after Round 8 - Women

Rk.SNoFED TeamTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11IND
IndiaIND871015221,52382
23GEO
GeorgiaGEO870114205,52282
32UKR
UkraineUKR853013226,52385
44POL
PolandPOL86111322424,578
515BUL
BulgariaBUL861113204,523,576
610KAZ
KazakhstanKAZ861113194,52277
728MGL
MongoliaMGL86111318922,574
86AZE
AzerbaijanAZE8521122092284
99ARM
ArmeniaARM860212194,52376
1013ESP
SpainESP85211219323,571
1120ROU
RomaniaROU852112192,52081
128GER
GermanyGER86021218721,575
1332INA
IndonesiaINA86021217823,568
1434SWE
SwedenSWE860212170,52268
1517NED
NetherlandsNED860212163,519,578
1621ENG
EnglandENG860212159,52075
1711IND2
India 2IND2851211182,52178
187USA
United States of AmericaUSA8512111822273
1927GRE
GreeceGRE851211170,521,572
2023CZE
Czech RepublicCZE84311116919,576

देख सभी मुक़ाबले 

आठवे राउंड में भारतीय टीम के मुक़ाबले का सीधा प्रसारण 



Related news:
ओलंपियाड में खूब चमके भारत के FABULOUS 5

@ 13/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड में भारत नें पुरुष और महिला दोनों वर्गो में जीता कांस्य,उक्रेन और उज़्बेक नें जीता सोना

@ 11/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R9 : सांसरोधी मुक़ाबले में प्रग्गा नें बचाई गोल्ड की उम्मीद

@ 08/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा

@ 06/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D6 : हम्पी लय में लौटी ,जॉर्जिया को हरा भारत शीर्ष पर,गुकेश और हरीकृष्णा भी जीते

@ 04/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

@ 03/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

@ 02/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

@ 01/08/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

@ 31/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

@ 30/07/2022 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

@ 29/07/2022 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us