chessbase india logo

नेशनल प्रीमियर R12 - ललित या अरविंद ? कौन होगा विजेता !

by Niklesh Jain - 09/11/2017

और आखिरकार वह समय आ ही गया जब हमें मिलेगा भारत का नवीन राष्ट्रीय शतरंज विजेता 2017 । पटना में कल इतिहास बनने का समय आ गया है अब देखना होगा कौन अपना नाम स्वर्णिम अक्षरो से दर्ज कराता है तो कौन रजत की शोभा बढ़ाता है । कौन होगा विजेता ललित बाबू या अरविंद चितांबरम पर देखा जाये तो दोनों नें अब तक अपने प्रदर्शन से यह दिखा दिया है की वह इस ताज के लायक तो है और कल के अंतिम मुक़ाबले में कौन अपनी श्रेष्ठता दिखा पाता है यह बात भारत का नया राष्ट्रीय विजेता तय करेगी । खैर आज ललित नें सुनील नारायनन पर जोरदार जीत से तो अरविंद नें हिमांशु शर्मा को पराजित कर अपनी उम्मीदे कायम रखी है । तो कल कौन जीतेगा बाजी और बनेगा भारत का नवीन राष्ट्रीय विजेता !! पढे और सुने यह लेख !

55वी  खादी इंडिया नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप 2017  में  आज 12वे राउंड का खेल के बाद अब सबकी निगाहे कल के अंतिम और निर्णायक मुक़ाबले में लग गयी है । वैसे अभी तक यह तो तय नहीं नजर आया की विजेता कौन होगा पर आज के परिणामों से यह जरूर साफ हो गया की अब विजेता रोहित  ललित बाबू होंगे या अरविंद चितांबरम दोनों ही आज का मैच जीतकर 8.5 अंको पर पहुँच गए है और अब बाकी खिलाड़ियों के लिए उन्हे रोक पाना संभव नहीं है ,

सुने राउंड 12 का हाल ! याद रखे जल्द आ रहा है चेसबेस रेडियो !

आज हुए मुकाबलो में 4 मैच के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए जबकि तीन मैच अनिर्णीत रहे । आज सबसे रोमांचक मुक़ाबला हुआ रोहित ललित बाबू और सुनील नारायनन के बीच और इस मुक़ाबले पर सबकी नजरे थी क्यूकी अब तक दोनों ही खिलाड़ियों नें प्रतियोगिता में अच्छा खेल दिखाया था  ।हंगरियन डिफेंस मे हुए इस मुक़ाबले में  शुरुआत से दोनों खिलाड़ियों नें कोई अतिरिक्त जोखिम नहीं  उठाया और मोहरो की अद्ल बदली के बीच दोनों के पास सात प्यादे ,एक वजीर ,दो हाथी और एक घोडा था और 31चाल तक ऐसा लग रहा था की मैच जल्द ही बराबरी पर समाप्त होगा ।

पर तभी ललित नें उनके राजा के सामने की तीन पंक्तियों में थोड़ी कमजोरी को निशाना बनाकर अपने हाथी और वजीर से एक आक्रमण किया और सुनील इससे आसनी से अपने वजीर से बचाव कर सकते थे पर उन्होने एक बड़ी भूल करते करते हुए अपने प्यादे से बचाव करने का निर्णय किया और एक चाल के अंतराल में ललित नें अपनी शानदार समझ का परिचय देते हुए अपने घोड़े को कुर्बान कर उनके राजा को इतना कमजोर कर दिया की कोई बचाव ना होता देख मात्र 39 चाल मे एक मोहरा ज्यादा होते हुए भी सुनील नें खेल मे स्वीकार कर ली । 

 

आज अरविंद नें खराब लय मे चल रहे हिमांशु शर्मा को पराजित करते हुए एक आसान जीत दर्ज की और खिताब पर अपनी उम्मीद बरकरार रखी है । हिमांशु के लिए यह लगातार छठी और प्रतियोगिता की आठवीं हार थी । शुरुआत से ही वह अपने मोहरो की स्थिति में लगातार बदलाव करते रहे और इसका फायदा आज अरविंद नें भरपूर उठाया और पेट्राफ डिफ़ेस मे हुए इस मुक़ाबले में 49 चालो मे जीत दर्ज की ।

आज दो अन्य परिणामों मे सम्मेद शेटे नें श्याम निखिल को तो एस नितिन नें दीपन चक्रवर्ती को पराजित किया ।

जबकी स्वप्निल धोपाड़े नें मुरली कार्तिकेयन से , अभिजीत कुंटे नें देबाशीष दास से और आरआर लक्ष्मण नें अर्घ्यदीप  दास से ड्रॉ खेला । 


अंतिम राउंड के पूर्व अब 12 राउंड के बाद ललित और अरविंद 8.5 अंक के साथ टाईब्रेक के आधार पर पहले और दूसरे स्थान पर है । जबकि मुरली ,अर्घ्यदीप और एस नितिन 7 अंको पर चल रहे है मातलब साफ है विजेता ललित और अरविंद में से ही होगा पर खास बात यह है की अंक बराबर रहने पर ललित नें क्यूंकी अरविंद को हराया है वो आगे ही रहेंगे कल रोहित को स्वप्निल से तो अरविंद को देबाशीष से मुक़ाबला खेलना है और कल के परिणाम पर सबकी निगाहे रहेंगी । अन्य खिलाड़ियों में देबाशीष सुनील 6.5अंक पर ,लक्ष्मण 6 अंक पर ,दीपन ,स्वप्निल और अभिजीत 5.5 अंक पर ,श्यामनिखिल 4.5 अंक ,सम्मेद 4 अंक और हिमांशु 2 अंक पर खेल रहे है । 

 

सीधा प्रसारण और बाकी के सभी मैच देखेंने के लिए क्लिक करे  

 

सभी शानदार तस्वीरे अमृता मोकल तो सभी शानदार विडियो सागर शाह के सौजन्य से 

 

 

English reports:

India's strongest tournament National Premier 2017 is here!

R1: Deepan carries his Challengers form to the Premier

R2: How to beat Ruy Lopez Exchange

R3: Capablanca's theorem helps Aravindh

R4: King is an active piece!

R5: Shete scores a stunning win

R6: Aravindh Chithambaram is the sole leader

R7: Unrest after the rest day!

R8: Winning this tournament is not Aravindh's aim ! 

R9:Lalith Babu throws the tournament wide open

R10:  Will Lalith win his maiden National Premier title?

Hindi coverage :

नेशनल प्रीमियर-R1- दीपन के प्यादों में उलझे हिमांशु

नेशनल प्रीमियर R-2- जब राजा निकला घूमने !

अरविंद - अर्घ्यदीप की पहली जीत

नेशनल प्रीमियर R-4 - अब आया खेल का मजा !

नेशनल प्रीमियर-R-5 : उलटफेर अभिजीत कुंटे हारे

नेशनल प्रीमियर-R-6 -अरविंद निकले सबसे आगे !

नेशनल प्रीमियर-R-7-विश्राम के बाद :जमकर हुए प्रहार:

नेशनल प्रीमियर-R-8 -अरविंद के कदम खिताब की ओर

नेशनल प्रीमियर-R-9-ललित के कमाल से अरविंद बेहाल

नेशनल प्रीमियर R10 -ललित का विजयरथ क्या दीपन रोकेंगे ! 

 

 


Contact Us