chessbase india logo

फीडे नेशन्स कप:राउंड 1 & 2:अमेरिका से बराबरी तो रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड से हारा भारत

by Niklesh Jain - 06/05/2020

फीडे नेशन्स कप का पहला दिन भारत के लिए मिला जुला रहा हालांकि यह बेहतर जरूर हो सकता था । पहले दिन भारत के सामने पहले राउंड में थी बेहद मजबूत अमेरिका की टीम जिसे भारत नें 2-2 पर रोककर अच्छी शुरुआत की ,इस राउंड में आनंद नें नाकामुरा से तो हरिकृष्णा नें दोमिंगेज से ड्रॉ खेला जबकि करूआना के हाथी विदित को हार का सामना करना पड़ा पर कोनेरु हम्पी नें जीत कर भारत को बराबरी दिला दी ,दूसरे राउंड में रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के खिलाफ भारत अच्छी जीत की ओर बढ़ रहा था पर अंत में भारत अधिबन के जॉर्ज कोरी के हाथो पराजय से 1.5-2.5 से मुक़ाबला हार गया इस मैच में हरिकृष्णा और हम्पी के मुक़ाबले भी जीत के करीब जाकर ड्रॉ हुए । पड़े यह लेख देखे पहले दिन की हिन्दी कोमेंट्री और विडियो !

कोरोना के चलते बंद पड़ी खेल गतिविधियों में शतरंज एक नयी जान फूकता नजर आ रहा है कारण है एक के बाद एक लगातार हो रहे बड़े मुकाबलों की । अब बारी है विश्व शतरंज द्वारा शतरंज इतिहास के पहले ऑनलाइन नेशन्स कप के मुक़ाबले की जहां दुनिया की छह बेहतरीन टीमें आज से मुक़ाबला खेलेंगी । राउंड रॉबिन आधार पर यह रैपिड मुक़ाबला टीम स्पर्धा के आधार पर लगातार छह दिन खेला जाएगा ।  फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप के पहले और दूसरे राउंड के लिए मैच की घोषणा कर दी गयी है ।

पहले दिन हिन्दी चेसबेस इंडिया की दोनों राउंड का सीधा विश्लेषण 

दूसरे दिन लाइव हिन्दी विश्लेषण देखने के लिए जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से 

पहला दिन 

फीडे नेशन्स कप के पहले दिन भारत के लिए जहां मिलाजुला परिणाम सामने आए तो चीन की टीम नें अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर एकल बढ़त कायम कर ली है । पहले दिन के पहले राउंड मे चीन नें सबसे पहले रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड को 3-1 से पराजित करते हुए राउंड की एकमात्र जीत दर्ज की जबकि अन्य दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे ।

जिस अंदाज मे चीन नें टूर्नामेंट की शुरुआत की है ऐसे में देखना होगा बाकी की टीम उन्हे कैसे रोकती है 

पहले राउंड मे भारत नें मजबूत अमेरिका की टीम को 2-2 पर रोका ।

पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से तो तीसरे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा नें लिनियर दोमेंगेज से ड्रॉ खेला और स्कोर 1-1 हो गया , महिला आरक्षित बोर्ड पर कोनेरु हम्पी नें अन्ना जटोंसिख को मात देते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया पर विदित बहुत कोशिश करने के बाद भी करूआना से अपना मुक़ाबला नहीं बचा सके और अंत मे परिणाम 2-2 पर खत्म हुआ । 

अमेरिका के खिलाफ मैच में कोनेरु हम्पी नें मुख्य भूमिका निभाई 

पहले राउंड मे भारत की मुख्य तीन खिलाड़ियों की मौजूदगी मे भारत नें मजबूत अमेरिका के खिलाफ 3 बोर्ड पर 1 अंक जुटाया 

विदित के खिलाफ करूआना की समय में बढ़त नें उन्हे अमेरिका को बचाने में मदद की और उन्होने ये बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबला जीता 

पहले राउंड में रूस और यूरोप के बीच भी मुक़ाबला ड्रॉ रहा 

राउंड 2 

दूसरे राउंड मे चीन के सामने था मजबूत यूरोप जिसे भी चीन नें 3-1 से पराजित कर पहले दिन सबसे ज्यादा 4 मैच पॉइंट और 6 गेम पॉइंट हासिल किए । 

दूसरे राउंड मे भारत के सामने थी शेष विश्व की टीम जिसे भारत दुर्भाग्य से हराते हराते खुद ही हार गया ।

पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद नें एक बार भारत को मजबूती देते हुए विश्व कप विजेता तिमूर रद्जाबोव को ड्रॉ पर रोका हालांकि इस मैच में रद्जाबोव नें बेहद चौंकाते हुए अपने ऊंट को कुर्बान कर मुक़ाबला ड्रॉ किया जबकि वह आनंद पर और दबाव डाल सकते थे 

विश्वनाथन आनंद के पहले दिन के दोनों मुकाबलों पर एक नजर 

तो हम्पी  मारिया मुजयचूक के खिलाफ जीत के बेहद करीब जाकर चूक गयी परिणाम स्वरूप स्कोर 1-1 हो गया,हम्पी के पास मारिया के राजा पर आक्रमण की अच्छी गुंजाइश थी पर हम्पी नें अपने हाथी को बलिदान करने में गलती कर दी और मारिया मैच बचाने में सफल रही 

ऐसे मे जब अधिबन अच्छी स्थिति मे थे अचानक गलती करके हार गए और भारत 2-1 से पीछे हो गया ।

मैच ड्रॉ कराने के लिए पेंटाला हरिकृष्णा बेहतर स्थिति मे होते हुए अलीरेजा फिरौजा से जीत नहीं सके और मुक़ाबला ड्रॉ रहा और भारत यह राउंड 1.5-2.5 से हार गया । 

दूसरे राउंड के एक और मुक़ाबले में अमेरिका नें रूस की मात देते हुए दिन खत्म होने से पहले दूसरा स्थान हासिल कर लिया 

अंक तालिका 

पहले दो राउंड के बाद चीन 4 अंक के साथ पहले ,अमेरिका 3 अंक के साथ दूसरे ,रेस्ट ऑफ थे वर्ल्ड 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि 1 अंक के साथ गेम पॉइंट के आधार पर भारत चौंथे ,यूरोप पांचवे और रूस छठे स्थान पर है । 

देखे राउंड 2 का सीधा विश्लेषण शाम 6.15 बजे से हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर 


देखे अब तक के सभी मुक़ाबले