chessbase india logo

चीन बना फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप का विजेता

by Niklesh Jain - 11/05/2020

फीडे द्वारा इतिहास में पहली बार आयोजित किए गए ऑनलाइन नेशन्स कप नें लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित करते हुए मात्र 6 दिवसीय इस मुक़ाबले को बेहद सफल बना दिया । चीन की टीम जो पहले से ही टॉप सीड थी नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को पीछे छोड़ते हुए नेशन्स कप का खिताब अपने नाम कर लिया हालांकि अमेरिका नें भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया । रूस और भारत के प्रदर्शन जहां अपेक्षा से काफी फीका रहा तो यूरोप की सयुंक्त टीम भी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही । शेष विश्व की टीम कभी भी प्रतियोगिता में तालमेल नहीं बैठा पाई और अंतिम स्थान पर रही । प्रतियोगिता में शुरू से लेकर अंत तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फबियानों करूआना को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया । 

चीन बना फीडे नेशंस कप शतरंज विजेता ,अमेरिका के फबियानों करूआना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने

फीडे नेशन्स कप का खिताब चीन नें हासिल कर लिया है । लीग चरण मे शीर्ष पर रही चीन की टीम को खिताब बचाए रखने के लिए सुपरफ़ाइनल मे अमेरिका को सिर्फ ड्रॉ पर रोकना था और चीन नें अमेरिका से 2-2 से ड्रॉ खेलते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ।

पहले बोर्ड पर चीन के डिंग लीरेन और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और स्कोर 0.5-0.5 से शुरू हुआ 

पर दूसरे बोर्ड पर विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना नें वे यी को मात देते हुए अमेरिका को 1.5-0.5 से आगे कर दिया ,फबियानों करूआना की यह इस टूर्नामेंट मे अपराजित रहते हुए छठी जीत थी 

पर तीसरे बोर्ड पर अमेरिका के वेसली सो चीन के यू यांगी से मात खानी पड़ी और स्कोर 1.5-1.5 हो गया ।

महिला आरक्षित बोर्ड पर चीन की विश्व नंबर 1 खिलाड़ी हाऊ ईफ़ान नें अमेरिका की इरिना कृश से बाजी ड्रॉ खेली और इस तरह फ़ाइनल 2-2 से बराबर पर रहा है

पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर चीन को विजेता घोषित किया गया ।

लीग चरण मे सबसे बेहतर प्रदर्शन करना ही चीन के लिए विजेता बनने का कारण बना 

अमेरिका के फबियानों करूआना को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया उन्होने दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए 9 मैच मे से 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ कुल 7.5 अंक बनाए

प्रतियोगिता के सभी मुक़ाबले 


Related news:
फबियानों करूआना : सर्वश्रेष्ठ नेशन्स कप खिलाड़ी

@ 12/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R:9&10 - चीन और अमेरिका फ़ाइनल में ,भारत को खूब खली आनंद की कमी

@ 10/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप :R-7&8 भारत की मिली पहली जीत

@ 09/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R-5&6: आनंद की दहाड़ पर फिर भी नहीं जीते हम

@ 08/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R 3 & 4 : यूरोप और चीन से हारा भारत

@ 07/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:राउंड 1 & 2:अमेरिका से बराबरी तो रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड से हारा भारत

@ 06/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप :D1:अमेरिका और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से खेलेगा भारत मुक़ाबला

@ 05/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप - विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व में खेलगी मजबूत भारतीय टीम

@ 24/04/2020 by Niklesh Jain (hi)