chessbase india logo

फीडे नेशन्स कप:R:9&10 - चीन और अमेरिका फ़ाइनल में ,भारत को खूब खली आनंद की कमी

by Niklesh Jain - 10/05/2020

फीडे नेशन्स कप में भारत क सफर 10 राउंड के बाद थम गया वैसे यह तो  तीसरे ही दिन लगभग तय हो गया था पर फिर भी प्रसंशकों को अंतिम दिन टीम से चीन और रूस जैसी टीम के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी पर टीम दोनों मुक़ाबले हार गयी । सबसे पहले राउंड 9 में विश्वनाथन आनंद का टीम में ना होना एक नयी खबर थी तो दिन  का खेल समापन होते होते उनकी कमी बहुत महसूस हो रही थी । खैर युवा जोश के हवाले टीम इंडिया पहले तो चीन से 2.5-1.5 से हारी और फिर रूस के खिलाफ 2.5-0.5 से बड़ी हार की ओर बढ्ने लगी थी पर कोनेरु हम्पी नें आखिरी मैच में गिरिया ओलगा को मात देते हुए स्कोर 2.5-1.5 करते हुए सम्मानजनक समापन किया । अब फ़ाइनल चीन और अमेरिका के बीच खेला जाएगा , पढे यह लेख 

फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप शतरंज – अमेरिका और चीन पहुंचे सुपरफ़ाइनल ,भारत रहा पांचवे स्थान पर

फीडे नेशन्स कप के पांचवे दिन का विडियो विश्लेषण 

हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप मे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा चीन अंतिम राउंड अमेरिका के हाथो 2.5-1.5 से हारकर भी सर्वाधिक 17 अंको के साथ फ़ाइनल मे पहुंचा तो इस जीत से अमेरिका नें भी 13 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर यूरोप केपी पीछे छोड़ते हुए फ़ाइनल मे जगह बना ली । यूरोप चौंथे स्थान पर रहा ।

राउंड 9 भारत VS चीन 

अंतिम दिन भारत के लिए लगातार दो हार लेकर आया और विश्वनाथन आनंद की कमी अंतिम दोनों मैच मे साफ़तौर पर खली । जब भारत का फ़ाइनल मे ना पहुँचना पहले से ही तय हो गया ऐसे मे टीम के युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने के लिए आनंद अंतिम दो राउंड नहीं खेले । नौवे राउंड मे भारत को चीन के हाथो 1.5-2.5 से हार झेलनी पड़ी । विदित गुजराती ने हाउ वांग से ,पेंटाला हरिकृष्णा नें वे यी से तो हरिका द्रोणावल्ली नें विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान से ड्रॉ खेला जबकि अधिबन यू यांगी से मुक़ाबला हार गए ।

हारिका नें विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान के खिलाफ अपने बेहतरीन खेल से मैच को ड्रॉ पर रोका ( फाइल फोटो आइल ऑफ मैन )

राउंड 10 - भारत vs रूस 

जबकि आखिरी दसवें राउंड मे भारत को कोनेरु हम्पी नें एक बड़ी हार से बचाया हालांकि वह भी हार नहीं टाल सकी । उन्होने इस मुक़ाबले में अपनी जबरजस्त एंडगेम की कुशलता का परिचय देते हुए एक लंबे चले मुक़ाबले में जीत हासिल की और प्रतियोगिता में अपराजेय रहने का रिकॉर्ड बनाए रखा 

शुरुआत हरिकृष्णा की सेरगी कार्यकिन से ड्रॉ खेलकर हुई

पर उसके बाद भारत को विदित गुजराती के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव से तो अधिबन के दिमित्री आन्द्रेकिन से हार से झटका लगा और टीम 2.5-0.5 से पीछे हो गयी और हार तय हो गयी पर कोनेरु हम्पी नें एक मैराथन मुक़ाबले मे गिरिया ओलगा को पराजित करते हुए हार का अंतर 1.5-2.5 कर दिया ।

इस जीत से रूस 7 अंक लेकर चौंथे ,भारत 5 अंक लेकर पांचवे तो रेस्ट ऑफ वर्ल्ड की टीम 4 अंक लेकर छठे अंतिम स्थान पर रही ।  

भारत के लिए सवाल एक ही है - क्या हम विश्वनाथन आनंद के बिना भविष्य में बड़े मुकाबलों के लिए तैयार है ? अगर जबाब नहीं है तो यह चिंता की बात है वैसे भविष्य किसने देखा है और समय ही बताएगा की की भारत टीम चैंपियनशिप में कैसे बेहतर बनके उभरेगा 

टीम के प्रदर्शन की बात करे तो 8 में से 5 अंक बनाकर आनंद पहले बोर्ड पर शानदार रहे तो महिलाओं के लिए आरक्षित बोर्ड पर कोनेरु हम्पी नें 7 में से 4.5 और हारिका नें 3 में से अविजित रहते हुए 1.5 अंक बनाए । समस्या आई विदित के 8 में से 2 तो अधिबन के 5 में से 0.5 अंक के प्रदर्शन पर जबकि हरिकृष्णा 9 में से 4 अंक बना सके 

खैर इस सबके बावजूद हमने कुछ शानदार मुक़ाबले देखे उनके सभी विडियो देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया पर 

 



Contact Us