chessbase india logo

फीडे नेशन्स कप:R 3 & 4 : यूरोप और चीन से हारा भारत

by Niklesh Jain - 07/05/2020

जैसा सोचा तो हुआ ठीक उसका उल्टा ,फीडे नेशन्स कप मे भारत के अब तक के प्रदर्शन से प्रसंशकों को बहुत निराशा हुई है । भारतीय टीम नें अपना पहला मैच अमेरिका से ड्रॉ करने के बाद लगातार तीन बड़े मुक़ाबले मामूली अंतर से खोये है । दूसरे दिन टीम पहले यूरोप और उसके बाद चीन के सामने टिक नहीं सकी ऐसे मे अगर भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट मे कुछ खास करना है तो उसे आज हर हाल मे रूस और अमेरिका को पराजित करना होगा । वैसे भी जिस टीम मे विश्व खिताब जीत चुके तीन खिलाड़ी खेल रहे हो उस टीम का बेहतर प्रदर्शन करना ना सिर्फ टीम के लिए बल्कि टूर्नामेंट के लिए भी बेहद जरूरी है तभी इस तरह के आयोजन सफलता के नए आयाम छू सकते है । आइये देखते है क्या हुआ दूसरे दिन । 

फीडे नेशन्स कप शतरंज – यूरोप और चीन से हारा भारत 

दूसरे दिन के खेल का पूरा लाइव विश्लेषण देखे 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से 

फीडे नेशन्स कप में भारतीय टीम चार राउंड के बाद लगातार तीन हार के चलते अंक तालिका में चौंथे स्थान से सीधे अंतिम स्थान पर जा पहुंची है । भारत को दूसरे दिन लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। पहले यूरोप और फिर चीन के हाथो पराजय नें भारतीय टीम का सुपर फ़ाइनल में पहुँचना एक सपना बना दिया है ।

दूसरे दिन राउंड 3 में भारत के सामने यूरोप की टीम थी और पहले बोर्ड पर विश्व नंबर 4 मकसीम लागरेव के खिलाफ विश्वनाथन आनंद नें अच्छा खेल दिखाते हुए भारत के लिए आधा अंक तय किया और मुक़ाबला ड्रॉ रहा। फाइल फोटो - लंदन क्लासिक  

 महिलाओं के लिए आरक्षित बोर्ड पर भारत के लिए कोनेरु हम्पी नें भी अन्ना मुजयचूक के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए स्कोर 1-1 कर दिया । फाइल फोटो फीडे ग्राप्री 

तीसरे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा जान डुड़ा के खिलाफ जीत के बेहद करीब थे जबकि विदित नें पूर्व विश्व कप विजेता लेवान आरोनियन के खिलाफ अच्छी स्थिति बनाई हुई थी पर समय के दबाव में दोनों खिलाड़ी गलतियाँ करते चले गए और हरिकृष्णा ड्रॉ कर सके तो विदित मुक़ाबला ही हार गए इसके परिणाम स्वरूप जीत की तरफ बढ़ता भारत 1.5-2.5 से हार गया । फाइल फोटो - फीडे विश्व कप 

चौंथे राउंड में भारत के सामने सबसे आगे चल रही सबसे मजबूत टीम चीन थी ऐसे में पहले से ही मुश्किलों में घिरी भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं थी ।

पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर चीन के विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन से ड्रॉ खेलते हुए स्कोर 0.5-0.5 कर दिया . यह मैच विश्वनाथन आनंद जी के शानदार डिफेंस के लिए याद किया जाएगा । फाइल फोटो - सेंट लुईस चेस क्लब 

लेकिन दूसरे बोर्ड पर विदित बहुत जल्दी वाङ हाउ से मुक़ाबला हार गए और भारत 1.5-0.5  से पीछे हो गया 

हरिकृष्णा नें यू यांगी से मुक़ाबला ड्रॉ खेला तो स्कोर चीन के पक्ष में 2-1 से आगे हो गया - फाइल फोटो - शेनज़ेन मास्टर्स 

ऐसे में कोनेरु हम्पी के सामने विश्व नंबर 1 महिला खिलाड़ी हाउ ईफ़ान नें मैच को ड्रॉ करने के लिए लगातार मोहरो की अदला बदली शुरू कर दी और यह मुक़ाबला ड्रॉ होते ही भारत चीन से 1.5-2.5 से हार गया । फाइल फोटो - फीडे 2011 विश्व चैंपियनशिप 

अभी प्रतियोगिता में छह राउंड और खेले जाने है ऐसे में भारत के सामने जीतना ही एक मात्र रास्ता है । चार राउंड के बाद चीन 7 अंक लेकर पहले ,यूरोप और अमेरिका 5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे ,रूस 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है । जबकि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड 2 तो भारत 1 अंक पर खेल रहा है । 

देखे राउंड 5 और 6 का लाइव विश्लेषण जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल से 


देखे अब तक के सभी मुक़ाबले


Related news:
फबियानों करूआना : सर्वश्रेष्ठ नेशन्स कप खिलाड़ी

@ 12/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
चीन बना फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप का विजेता

@ 11/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R:9&10 - चीन और अमेरिका फ़ाइनल में ,भारत को खूब खली आनंद की कमी

@ 10/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप :R-7&8 भारत की मिली पहली जीत

@ 09/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R-5&6: आनंद की दहाड़ पर फिर भी नहीं जीते हम

@ 08/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:राउंड 1 & 2:अमेरिका से बराबरी तो रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड से हारा भारत

@ 06/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप :D1:अमेरिका और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से खेलेगा भारत मुक़ाबला

@ 05/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप - विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व में खेलगी मजबूत भारतीय टीम

@ 24/04/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us