chessbase india logo

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड - भारत के मुक़ाबले 21 अगस्त से

by Niklesh Jain - 07/08/2020

एक बार फिर भारतीय टीम विश्व की दिग्गज टीमों से ओलंपियाड मे लोहा लेने को तैयार है फर्क सिर्फ इतना है की इस बार मुक़ाबले सभी को एक साथ एक हाल मे नहीं बल्कि अपने अपने घर से खेलना है साथ ही फीडे नेशन्स कप की तर्ज पर महिला पुरुष मिश्रित टीम मैदान मे होगी । फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे भारत के मुक़ाबले शुरू होने मे अब दो सप्ताह का समय रह गया है और देखना होगा की भारतीय टीम इसके लिए कितनी तैयारी से खेलने उतरती है । भारतीय टीम के मुक़ाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे और 23 अगस्त तक टीम को 9 राउंड खेलकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की कोशिश करनी होगी । पढे यह लेख 

विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड – भारत के मुक़ाबले 21 अगस्त से 

विश्व शतरंज ओलंपियाड के मुक़ाबले शुरू हो चुके है और भारतीय शतरंज रेमियों को भारतीय टीम के खेलने का इंतजार है । दरअसल विश्व शतरंज ओलंपियाड में रिकॉर्ड 164 देश भाग ले रहे है ऐसे में वरीयता के आधार पर टीमों को 5 वर्गो में बांटा गया है जो कुछ इस प्रकार है बेस डिवीजन ,4,3,2 डिवीजन और टॉप डिवीजन जहां क्रमवार एक एक वर्ग के मुक़ाबले हो रहे है और निचले वर्ग से टीम उपर के वर्ग में स्थान बना रही है  ।

अब तक डिवीजन 2 के मुक़ाबले हो चुके है और डिवीजन 3 के मुक़ाबले खेले जा रहे है ।

टॉप डिवीजन में भारतीय टीम 21 से 23 अगस्त के दौरान 9 मुक़ाबले खेलेंगी और

अगर वह शीर्ष 3 में रही तो प्ले ऑफ के लिए अपना स्थान बनाने में कामयाब रहेगी । 

टॉप डिवीजन में अब तक शामिल टीमों की स्थिति ,बाकी वर्गो के मैच के बाद इसमें 15 टीमों को और स्थान मिलेगा 

No. TeamRtgAvgCaptain
1Russia2599Motylev, Alexander
2China2595Ye, Jiangchuan
3United States of America2535Donaldson, John
4Ukraine2468Sulypa, Oleksandr
5Armenia2453Petrosian, Arshak B
6Azerbaijan2434Safarli, Eltaj
7India2419Vidit, Santosh Gujrathi
8Cuba2413Perez Garcia, Rodney Oscar
9Poland2401Socko, Bartosz
10Kazakhstan2395Kotsur, Pavel
11Vietnam2359Lam, Minh Chau
12Georgia2354Gaprindashvili, Valeriane
13Iran2329Shafiei, Alireza
14Canada2308Plotkin, Victor
15Egypt2261Elgendy, Hesham
16Peru2252Soto Vega, Jorge
17Mongolia2190Gundavaa, Bayarsaikhan
18Uzbekistan2159Iuldachev, Saidali
19Brazil2134Diamant, Andre
20Paraguay2114Zarza, Ronald
21France2084Choisy, Mathilde
22Algeria2062Nassr, Nacer
23South Africa1928
24Morocco1879Tissir, Mohamed
25Zimbabwe1772Fungirayiini Mushaninga

भारतीय टीम की कप्तानी युवा ग्रांड मास्टर विदित गुजराती को दी गयी है जबकि टीम में उनके अलावा 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ,पेंटाला हरिकृष्णा ,

विश्व महिला रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली ,

जूनियर वर्ग से निहाल सरीन ,आर प्रग्गानंधा ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल खेलते नजर आएंगी । 

 


Related news:
आनंद विदित हरिकृष्णा :भारतीय शतरंज त्रिमूर्ति

@ 01/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड स्वर्ण पदक - कैसा रहा देश का मिजाज ?

@ 31/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत और रूस शतरंज ओलंपियाड सयुंक्त विजेता

@ 30/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत नें रचा इतिहास - हम पहुंचे ओलंपियाड फाइनल

@ 29/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड -भारत अर्मेनिया मुक़ाबला थोड़ी देर मे

@ 28/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड :किससे होगा भारत का अगला मुक़ाबला ?

@ 24/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड: D3 : भारत नें दिया चीन को झटका :4-2 से जीतकर प्ले ऑफ मे बनाई जगह

@ 23/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D2: बिजली गुल से चीन बढ़त पर

@ 22/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D1- भारत की चमकदार शुरुआत

@ 21/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
शतरंज ओलंपियाड में चीटिंग के चार मामले दर्ज - फीडे

@ 06/08/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us