chessbase india logo

ओलंपियाड -भारत अर्मेनिया मुक़ाबला थोड़ी देर मे

by Niklesh Jain - 28/08/2020

फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में आज उस मुक़ाबले का समय आ गया है जिसका सभी को इंतजार था ,अब से कुछ ही देर में भारत और अर्मेनिया के बीच पहला क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । एक और अर्मेनिया नें कल ग्रीस को एकतरफा अंदाज में मात देते हुए शानदार अंदाज में क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया तो भारतीय टीम अंतिम राउंड में चीन को 4-2 से हराने के बाद चार दिन के विश्राम के बाद आज बेहतर तैयारी के साथ खेलने उतरेगी । दोनों टीम के बीच कुल दो मुक़ाबले खेले जाएँगे और उसके बाद भी अगर परिणाम ना निकला तो फिर अरमागोदेन का मुक़ाबला खेला जाएगा । आज एक बार फिर आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है । पढे यह लेख 

शतरंज ओलंपियाड – क्वाटर फाइनल मे अर्मेनिया से खेलेगा भारत नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) बवैसे तो आज फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम का आज मुक़ाबला नहीं हो रहा था पर शतरंज प्रेमियों की नजर आज अर्मेनिया और ग्रीस के बीच मुक़ाबले पर थी क्यूंकी इनके मुक़ाबले से ही भारत का क्वाटर फाइनल का प्रतिद्वंदी तय होना था ।

तो इस मुक़ाबले मे अर्मेनिया नें ग्रीस को लगातार दो मुकाबलों मे 4.5-1.5 और 3.5-2.5 से पराजित करते हुए भारत से खेलने की पात्रता हासिल कर ली है । भारत सीधे ही ग्रुप ए मे शीर्ष पर रहा था और अब देखना होगा की कप्तान विदित गुजराती की टीम दिग्गज लेवान आरोनियन की टीम को कैसे मात देती है । अक बाद उलटफेर मे वर्तमान ओलंपियाड चैम्पियन चीन को उक्रेन नें टाईब्रेक मे मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है ।

तो आज भारत के सामने अर्मेनिया की चुनौती है और दोस्तो आप इस मैच का सीधा प्रसारन्न हिन्दी चेसबेस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो 

दोपहर 3.30 बजे से देखे सीधा प्रसारण 

देखे टीम कप्तान का खास इंटरव्यू


Related news:
आनंद विदित हरिकृष्णा :भारतीय शतरंज त्रिमूर्ति

@ 01/09/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड स्वर्ण पदक - कैसा रहा देश का मिजाज ?

@ 31/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत और रूस शतरंज ओलंपियाड सयुंक्त विजेता

@ 30/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
भारत नें रचा इतिहास - हम पहुंचे ओलंपियाड फाइनल

@ 29/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ओलंपियाड :किससे होगा भारत का अगला मुक़ाबला ?

@ 24/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड: D3 : भारत नें दिया चीन को झटका :4-2 से जीतकर प्ले ऑफ मे बनाई जगह

@ 23/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D2: बिजली गुल से चीन बढ़त पर

@ 22/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड D1- भारत की चमकदार शुरुआत

@ 21/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड - भारत के मुक़ाबले 21 अगस्त से

@ 07/08/2020 by Niklesh Jain (hi)
शतरंज ओलंपियाड में चीटिंग के चार मामले दर्ज - फीडे

@ 06/08/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us