ओलंपियाड :किससे होगा भारत का अगला मुक़ाबला ?
अब जबकि की यह तय हो गया है की भारतीय टीम फीडे विश्व ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है तो हर कोई शतरंज प्रेमी यह जानना चाहता है की आखिर हमारा सामना किस टीम से होने जा रहा है तो हम आपकी इस उलझन का जबाब इस लेख में देने जा रहे है । भारतीय शतरंज टीम के लिए फिलहाल सबसे अच्छी बात यह है की यह टीम फिलहाल सबसे संतुलित टीम में से एक नजर आ रही है और अगर सब कुछ अच्छा गया तो यह टीम वाकई इतिहास बना सकती है । खैर फिलहाल सभी पूल के परिणाम आ चुके है और पूल ए में जहां भारत शीर्ष पर रहा है तो पूल बी में अजरबैजान ,पूल सी में रूस तो पूल डी में सयुंक्त राज्य ऑफ अमेरिका नें शीर्ष स्थान हासिल किया है और सीधे अंतिम आठ में जगह बना ली है जबकि चीन ,जर्मनी ,हंगरी ,उक्रेन ,बुल्गारिया ,अर्मेनिया ,ग्रीस और पोलैंड को आपस में खेलकर आगे का रास्ता तय करना है । पढे यह लेख
भारत के साथ साथ अब अमेरिका ,रूस और अजरबैजान अलग अलग वर्गो में शीर्ष पर पहुँच गए है और अब हर कोई यही जानना चाहता है की आखिर इनसे अब कौन टकराने वाला है !
तो क्या शानदार लय में चल रही भारतीय ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत का नाम स्वर्णिम अक्षरो मे लिखेगी वैसे अगर आंकड़ों को देखे तो यह साफ है की अगर भारत को सेमी फाइनल तक की जंग में ग्रीस ,अर्मेनिया ,पोलैंड ,बुल्गारिया और अजरबैजान में से किसी दो टीम से मुक़ाबला खेलना है तो इससे यह बात भी साफ होती है की अगर भारतीय खिलाड़ी अपनी क्षमता से खेले तो टीम के लिए इतिहास रचने को तैयार खड़ा है !
जैसा की आप देख सकते है भारत 17 अंक ,अजरबैजान 14 अंक , रूस 18 अंक और यूएसए 15 अंक के साथ वर्ग के टॉप पर रहे
नियम के अनुसार पूल ए पर शीर्ष पर रहे भारत को पूल सी की तीसरे और पूल डी की दूसरे स्थान पर आई टीम के बीच होने वाले मैच के विजेता से क्वाटर फाइनल में खेलना होगा तो मतलब यह हुआ की ग्रीस और अर्मेनिया में से कोई एक भारत से सेमी फाइनल में मुक़ाबला खेलेगा । जबकि इसी तरह बुल्गारिया पोलैंड का विजेता अजरबैजान से हंगरी और जर्मनी का विजेता रूस से तो चीन और उक्रेन का विजेता यूएसए से क्वाटर फाइनल खेलेगा ।
अर्मेनिया का सफर
कप्तान लेवोन आरोनियन के नेतृत्व में टीम अर्मेनिया रूस ,इंग्लैंड और बुल्गारिया से हारने के बाद भी पूल सी में तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रही है
अंतिम क्षणो में अर्मेनिया नें रोमानिया को पीछे छोड़ते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई है
टीम में प्रमुख खिलाड़ियों नें ही अधिकतर मैच खेले है यह उनकी मजबूती है और लगातार बदलाव नहीं किए है और यह टीम में कई खिलाड़ियों को कमजोर कड़ी साबित कर रहा है मतलब टीम के खिलाफ तैयारी में आसानी होगी और एकदम से बदलाव टीम के लिए नुकसान दायक हो सकता है ! टीम पुरुष सेनियार खिलाड़ियों में तो अच्छी नजर आती है मतलब पहले दो बोर्ड पर उसके बाद महिलाओं के दो बोर्ड और अंतिम दो जूनियर बोर्ड भारत की नजर में होंगे ।
ग्रीस का सफर
अपने शीर्ष खिलाड़ी बनिकस हरिस्तोस के नेतृत्व में ग्रीस नें एक हार और एक ड्रॉ के बाद लगातार 7 जीत से ग्रुप डी में यूएसए के बाद दूसरा स्थान बनाया है
ग्रीस सिर्फ मैच अंको के आधार पर दूसरे स्थान पर रहा
बात करे गतो ग्रीस की एक संतुलित टीम है पर जूनियर वर्ग में निकोलस थियोडरस और महिला वर्ग में स्तावरौला के सभी 9 मैच खेलना उनकी मजबूती कमजोरी दोनों का बतलाता है । मतलब यहाँ भी भारतीय टीम बेहतर और मजबूत नजर आती है ।
भारत की उम्मीद
भारतीय टीम का शीर्ष क्रम दुनिया की किसी भी टीम के शीर्ष क्रम से लोहा ले सकता है ,विश्वनाथन आनंद किसी भी बड़े मैच में बड़ी भूमिका निभा सकते है जबकि हरिकृष्णा और विदित नें अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है
तो हम्पी हरिका की मौजूदगी टीम में महिला वर्ग की सबसे मजबूत लाइनप दे रही है
तो अब तक भक्ति कुलकर्णी ,वन्तिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख नें कमाल का प्रदर्शन किया है
जबकि निहाल और प्रग्गानंधा पर इस समय पूरी दुनिया की नजरे लगी हुई है
भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत है उसका खिलड़ियों का लगातार बदल लेना और सभी का अच्छी लय में होना बेहद महत्वपूर्ण है
तो जैसा नजर आता है अब भारतीय टीम के मुक़ाबले 28 अगस्त को होंगे जबकि 27 अगस्त को ग्रीस और अर्मेनिया के मुक़ाबले पर भारत की नजर रहेगी और जैसा की नजर आ रहा है की भारत को यूरोप की किसी टीम से मुक़ाबला खेलना है अब मुक़ाबले शाम 5 बजे के बाद से ही खेले जाएँगे ऐसा तय नजर आ रहा है
फॉर्मेट -
क्वाटर फाइनल से आगे अब जब कोई टीम टकराएगी तो उन्हे बेस्ट ऑफ टू मतलब दो मैच आपस में खेलने होंगे मतलब ऐसे में टीम की ताकत और बदलाव की क्षमता का मुक़ाबला भी होगा अगर दो मैच के बाद भी परिणाम नहीं आया तब टीम अरमागोदेंन मुक़ाबले का सहारा लिया जाएगा ।
उम्मीद है अब आपको टूर्नामेंट आगे कैसे होने जा रहा है यह साफ हो गया होगा
शतरंज ओलंपियाड में भारत के खेल का खास कवरेज हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है