स्किलिंग ओपन D1 : विदित से जीतकर अनीश शीर्ष पर
आखिरकार दुनिया भर के 16 खिलाड़ियों के बीच बहुप्रतीक्षित चैम्पियन चैस टूर के हिस्से चेस 24 "स्किलिंग ओपन शतरंज " का कल रात आगाज हो गया । भारत के लिए यह बेहद खास था क्यूंकी यह पहली बार था जब दुनिया के लगभग सभी चोटी के खिलाड़ियों के बीच भारत के ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान रहे विदित गुजराती भी खेल रहे थे । हालांकि विदित के लिए पहला दिन मिला जुला ही रहा और उन्होने जहां जान डुड़ा ,अलीरेजा फिरौजा और डिंग लीरेन से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले तो उन्हे लेवोन अरोनियन और अनीश गिरि से हार का सामना करना पड़ा । विदित पर पांचवे राउंड मे जीत के साथ पहले दिन के बाद अनीश 4 अंक बनाकर शीर्ष पर पहुँच गए है । जबकि पहले राउंड मे माऊस स्लिप से पूरा अंक गवाने वाले विश्व चैम्पियन कार्लसन दूसरे स्थान पर चल रहे है । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर कल रात 10.30 से लेकर 2.30 बजे तक मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
स्किलिंग ओपन : पहला दिन : अनीश गिरि रहे सबसे आगे
स्किलिंग ओपन की शुरुआत उसी रोमांच के साथ हुई जिसकी उम्मीद की जा रही थी और सबसे पहले ही मुक़ाबले मे माऊस स्लिप की वजह से नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को नो सिर्फ अपना वजीर बल्कि अपना मैच भी गवाना पड़ा और रूस के इयान नेपोंनियची को जीत का पूरा अंक हासिल हुआ । दिन के विजेता अनीश रहे और उन्होने 3 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 4 अंक बनाने मे सफलता हासिल की ।
सबसे पहले बात विदित गुजराती की
विदित के लिए दिन मिलाजुला रहा और वह 5 राउंड मे 3 ड्रॉ और 2 हार के साथ 1.5 अंक बनाने मे सफल रहे और प्ले ऑफ की दौड़ मे बने रहने के लिए अब उन्हे दूसरे दिन
कुछ मुक़ाबले अपने नाम करने होंगे और उम्मीद है और वह जरूर दूसरे दिन कमाल दिखाएंगे
सबसे पहले विदित के सामने थे फीडे के अलीरेजा फिरौजा और सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित केटलन ओपेनिंग मे एक समय बेहतर स्थिति मे नजर आ रहे थे पर अंत मे मुक़ाबला ड्रॉ पर छूटा
दूसरे राउंड मे विदित का सामना हुआ अनुभवी अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से और यहाँ काले मोहरो से खेल रहे विदित को क्यूजीडी ओपेनिंग मे जल्द सेंटर ओपन करना महंगा पड़ गया और 53 चाल तक चले इस मुक़ाबले मे अरोनियन नें जीत हासिल की
तीसरे राउंड मे विदित का मुक़ाबला हुआ पोलैंड के जान डुड़ा से जहां पर सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग के खिलाफ दबाव बनाने की बहुत कोशिश की पर डुड़ा नें अपनी सुरक्षा सही तरीके से करते हुए 79 चालों तक चले मुक़ाबले मे बाजी ड्रॉ करा ली
इसके बाद राउंड 4 मे काले मोहरो से विदित के सामने थे विश्व नंबर 3 चीन के डिंग लीरेन और राय लोपेज ओपेनिंग मे 87 चालों के मैराथन मुक़ाबले मे एक समय मुश्किल मे नजर आ रहे विदित ने आखिरकार आधा अंक बांटकर एक अच्छा परिणाम हासिल किया
इसके बाद मुक़ाबला दो खास दोस्तों के बीच जहां एक ड्रॉ एंडगेम मे अनीश नें अपनी महारत साबित करते हुए विदित को 93 चालों मे पराजित कर दिया
अनीश गिरि रहे अपराजित
पहले दिन अनीश नें मकसीम और नाकामुरा से ड्रॉ खेला जबकि कार्याकिन ,ले कुयांग लिम और विदित को पराजित किया
अनीश के सभी मुक़ाबले
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पहले ही राउंड मे अप्रत्याशित हार का सामना माऊस स्लिप की वजह से करना पड़ा और उसके बाद उन्होने लागरेव से ड्रॉ तो बाकी के तीनों खिलाड़ी रद्जबोव ,डेविड अंटोन और अलीरेजा को मात देते हुए 3.5 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया
कार्लसन के सभी मुक़ाबले
पहले तीन मुक़ाबले जीतकर स्पेन के डेविड अंटोन बेहद धमाकेदार शुरुआत की पर उसके बाद कार्लसन से ड्रॉ और रद्जाबोव से ड्रॉ से वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए
तो पहले दिन राउंड 5 के बाद यह रही कुल स्थिति और अगर हम देखे तो दूसरे दिन के कुछ शानदार मुक़ाबले विदित को पहली सूची मे शामिल कर सकते है
दूसरे दिन विदित को आराम नहीं मिलना है मतलब मुक़ाबले और भी कड़े होने जा रहे है इसका मतलब है विदित को खुलकर खेलना होगा और खुद पर भरोसा करना होगा अगर वह ऐसा करते हुए तो वो किसी भी खिलाड़ी को मात दे सकते है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर राउंड 1 से 4 तक करीब 4.30 घंटे मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया