chessbase india logo

स्किलिंग ओपन SF1: कार्लसन और सो फाइनल की ओर

by Niklesh Jain - 28/11/2020

स्किलिंग ओपन शतरंज अब अपने अंतिम दो खिलाड़ियों के बीच होने वाले फाइनल के करीब पहुँच गया है । सेमी फाइनल के पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें क्रमशः रूस के इयान नेपोंनियची और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को 2.5-1.5 के अंतर से मात देते हुए फाइनल की तरफ एक कदम आगे बढ़ा दिया है  । पहले दिन के मुक़ाबले मे दोनों ही मुकाबलों मे सिर्फ एक ही जीत का परिणाम आए जबकि तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अब देखना होगा की क्या दूसरे दिन नेपोंनियची और नाकामुरा क्वाटर फाइनल की तरह वापसी कर पाते है या कार्लसन और सो ही फाइनल खेलेगे , एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा विश्लेषण प्रस्तुत किया गया । पढे यह लेख 

स्किलिंग ओपन शतरंज – कार्लसन और वेसली सो फाइनल के करीब 

चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन शतरंज के बेस्ट ऑफ टू के सेमी फाइनल मुक़ाबले मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो नें पहले दिन जीत दर्ज करते हुए फाइनल की और कदम बढ़ा दिये है । 

पहले सेमी फाइनल मे मेगनस कार्लसन के सामने थे रूस के के इयान नेपोंनियची । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुकाबलों मे मेगनस नें पहला मुक़ाबला शुरुआती गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग में मात्र 21 चालों में ही खेल अपने नाम कर लिया और इसके बाद उन्होने बाकी बचे तीन मैच ड्रॉ खेलते हुए पहला दिन 2.5-1.5 से अपने नाम कर लिया । 

दूसरे सेमी फाइनल में अमेरिका के वेसली सो का मुक़ाबला हमवतन हिकारु नाकामुरा से था और दोनों के बीच शुरुआत पहले रैपिड मुक़ाबले के ड्रॉ से हुई पर दूसरे मैच मे वेसली सो नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए इटेलिअन ओपेनिंग में 41 चालों में जीत दर्ज की और इसके बाद अगले दो मैच ड्रॉ रहे और पहला दिन वेसली सो नें 2.5-1.5 से जीत लिया । 

तो क्या होगा कार्लसन और सो के बीच फाइनल का मुक़ाबला 

अब दूसरे दिन कार्लसन और वेसली सो नें अगर ड्रॉ भी कर लिया तो उनका फाइनल पहुँचना तय है जबकि नाकामुरा और नेपोंनियची को अगर फाइनल में जाने के लिए पहले तो रैपिड में जीत दर्ज करना होगा और फिर टाईब्रेक में भी जीत दर्ज करनी होगी । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर देखे सेमी फाइनल के पहले दिन का हिन्दी विश्लेषण 

आज देखे कौन पहुंचेगा फाइनल का सीधा विश्लेषण 

हिन्दी भाषा मे शतरंज की हर खबर के लिए जुड़े और सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इंडिया को 



Contact Us