chessbase india logo

स्किलिंग ओपन D 2: विदित नें दिखाई शानदार तैयारी

by Niklesh Jain - 24/11/2020

चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन के दूसरे दिन भी काफी शानदार शतरंज खेलने को मिली । इस टूर मे पहली बार विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों से सामना कर रहे भारत के ग्रांडमास्टर विदित गुजराती वैसे तो दूसरे दिन भी कोई जीत हासिल नहीं कर सके और उन्होने चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर दरअसल उन्होने विश्व नंबर 5 मकसीम लागरेव के खिलाफ कुछ ऐसा शानदार खेल दिखाया की सभी प्रभावित हुए बिना नहीं रहे । अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी के चलते वह मकसीम के खिलाफ जीत के बेहद करीब पहुँच गए थे पर वह जीत हासिल करने से चूक गए । विदित के सामने आज अंतिम 5 राउंड मे वापसी करते हुए टॉप 8 मे जगह बनाने और प्ले ऑफ खेलने का अंतिम मौका है ,उम्मीद है आज विदित प्रतियोगिता मे अपना सबसे बेहतर खेल दिखाएंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर रात 10 .30 बजे से 3.30 बजे तक सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

स्किलिंग  ओपन – विदित गुजराती नें खेले चार ड्रॉ , अब कार्लसन से होगा सामना 

भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ऑनलाइन स्किलिंग ओपन के दूसरे दिन अपने खेल मे काफी सुधार करते हुए सबको प्रभावित किया हालांकि इसके बाद भी वह कोई जीत दर्ज नहीं कर सके और खेले गए चार मैच मे 4 ड्रॉ और 1 हार के साथ 2 अंक जोड़ सके ।

दूसरे दिन विदित के सामने सभी खिलाड़ी उनसे बहुत अनुभवी थे उन्होने छठे राउंड मे रूस के सेरगी कार्यकिन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की और काले मोहरो से खेलते हुए विदित काफी बेहतर स्थिति मे नजर आ रहे थे पर जीत की तलाश मे समय की कमी की चलते गलतियाँ हुई और वह 50 चालों मे मुक़ाबला हार गए ।

हालांकि इसके बाद विदित नें सातवे राउंड मे विश्व नंबर 1 ब्लिट्ज खिलाड़ी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से मुक़ाबला खेला और इसमें नाकामुरा के तेज शतरंज का जबाब बेहद संतुलित अंदाज मे दिया । दोनों के बीच क्यूजीडी ओपेनिंग मे जोरदार मैच हुआ और एक बार फिर हाथी + राजा के खिलाफ हाथी +ऊंट + राजा का एंडगेम आया पर इस बार अनीश के खिलाफ हुई गलतियों की सुधारते हुए उन्होने मैच को आसानी से ड्रॉ करा लिया । 

पूर्व विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन वियतनाम के ले कुयांग लिम के खिलाफ काले मोहरो से खेलते हुए विदित नें राय लोपेज ओपनिंग मे अपने बड़े मोहरो वजीर और हाथी के खेल से काफी आक्रमण करने की कोशिश की पर मुक़ाबला 42 चालों के बाद ड्रॉ रहा 

पर विदित का सबसे शानदार खेल सामने आया विश्व नंबर 5 फ्रांस के मकसीम लाग्रेव के खिलाफ और उन्होने गुर्न्फ़ील्ड ओपेनिंग मे अपनी ओपेनिंग की तैयारी से मकसीम को लगभग हार की कगार पर पहुंचा दिया था

 

सफ़ेद की चाल और जीत के लिए आप क्या खेलेंगे ?

इसके बाद दिन के अंतिम राउंड मे वर्तमान विश्व 960 शतरंज चैम्पियन अमेरिका के वेसली सो से उन्होने अपना मैच ड्रॉ खेला 

एक बार फिर हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर पूरे खेल का सीधा विश्लेषण रात 10 बजे से सुबह 3.30 बजे तक किया गया 

दो दिन के बाद 10 मैच मे से 7 ड्रॉ और 3 ड्रॉ के परिणाम से विदित 3.5 अंक बनाकर 15 वे स्थान पर चल रहे है 

वैसे 16 खिलाड़ियों के बीच ग्रुप चरण के राउंड रॉबिन मुकाबलों मे प्ले ऑफ के पहले अंतिम तीसरे दिन 5 राउंड और खेले जाएंगे और विदित के सामने विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,रूस के पीटर स्वीडलर ,अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव ,स्पेन के डेविड अंटोन और रूस के इयान नेपोंनियची की चुनौती होगी । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर तीसरे दिन के खेल का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा 

10 राउंड के बाद नीदरलैंड के अनीश गिरि 6.5 अंक के साथ सबसे आगे चल रहे है

जबकि चीन के डिंग लीरेन ,मेगनस कार्लसन और वेसली सो 6 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । 

देखे सभी मुक़ाबले 

 



Contact Us