chessbase india logo

स्किलिंग ओपन D 3 : आखिरी दिन विदित नें दिखाया दम

by Niklesh Jain - 25/11/2020

चैम्पियन चैस टूर के शुरुआती टूर्नामेंट स्किलिंग ओपन मे एक मात्र भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ग्रुप चरण के अंतिम दिन जोरदार खेल दिखाया पर वह प्ले ऑफ मे पहुंचने के लिए काफी नहीं था । विदित नें राउंड 11 से 15 के दौरान पहले ही मैच मे रूस के पीटर स्वीडलर के खिलाफ जीत से शुरुआत की और उसके बाद नेपोंनियची के साथ ड्रॉ खेला जबकि कार्लसन के खिलाफ वह आधा अंक पाने से लगभग चूक गए उसके बाद उन्होने रद्जाबोव से ड्रॉ खेला तो अंतिम राउंड मे डेविड अंटोन को मात देकर 5 मे से 3 अंक बनाने मे कामयाब रहे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आखिरकार ग्रुप चरण मे शीर्ष मे पहुँचने मे कामयाब रहे और कुल 9 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर सभी पांचों राउंड का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख 

स्किलिंग ओपन शतरंज – ग्रुप चरण मे कार्लसन रहे विजेता 

चैम्पियन चैस टूर के पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन शतरंज मे अब ग्रुप चरण के मुक़ाबले पूरे हो गए है और इसमें हुए 15 राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 9 अंक बनाकर टाईब्रेक मे पहले स्थान पर रहे ,इतने ही अंको के साथ अमेरिका के हिकारु नाकामुरा टाईब्रेक मे दूसरे स्थान पर रहे और आसानी से प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे ।

इन दोनों के अलावा 8.5 अंक बनाकर अमेरिका के वेसली सो ,रूस के इयान नेपोंनियची , अर्मेनिया ले लेवोन अरोनियन , 8 अंक बनाकर अजरबैजान के तिमूर रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव और नीदरलैंड के अनीश गिरि भी प्ले ऑफ मे पहुँचने मे कामयाब रहे । 


विदित का शानदार खेल पर प्ले ऑफ से बाहर 

अंतिम दिन भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें ऑनलाइन स्किलिंग ओपन मे बेहद शानदार खेल दिखाया और रूस के पीटर स्वीडलर और स्पेन के डेविड अंटोन पर जीत दर्ज की

जबकि रूस के इयान नेपोंनियची और अजरबैजान के रद्जाबोव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से भी उन्होने लगभग बाजी ड्रॉ कर ली थी पर अंत मे कार्लसन नें उन्हे मात दे दी ।

कार्लसेन के खिलाफ विदित सिर्फ एक चूक से मैच ड्रॉ करने से रह गए 

16 खिलाड़ियों के खिलाफ 15 राउंड मे विदित नें 9 ड्रॉ ,2 जीत और 4 हार के साथ कुल 6.5 अंक बनाए और 12 वे स्थान पर रहे। 


अब मेगनस कार्लसन से अनीश गिरि  , लेवोन अरोनियन से इयान नेपोंनियची , वेसली सो से रद्जाबोव , मकसीम लागरेव से हिकारु नाकामुरा मुक़ाबला प्ले ऑफ क्वाटर फ़ाइनल खेलेंगे । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगातार तीसरे दिन रात 10.30 से 3.30 बजे तक सभी राउंड का सीधा विश्लेषण किया गया 

देखे सभी मुक़ाबले अब तक के 



Contact Us