NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

आइल ऑफ मैन 2018 - अधिबन रहे आठवे स्थान पर

29/10/2018 -

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित ओपन टूर्नामेंट में से एक आइल ऑफ मैन शतरंज चैंपियनशिप का समापन पोलैंड के ग्रांड मास्टर राडोस्लाव वोइटाचेक के विजेता बनने के साथ हो गया ,नौवे राउंड मे उन्होने अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश से ड्रॉ खेला पर बेहतर टाईब्रेक और अंतिम राउंड में उनके नजदीकी 6 अंको पर खेल रहे अमेरिका के जेफ्री जियांग, फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,चीन के वांग हाऊ ,और इंग्लैंड के गाविन जोन्स के जीत दर्ज ना कर पाना भी उनके जीत के पीछे एक कारण रहा । खैर उनकी जीवनसाथी अलिना नें भी शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग का प्रथम पुरूष्कार अपने नाम किया। भारत के लिए अधिबन भास्करन नें अंतिम राउंड में मेजबान इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल एडम्स को पराजित करते हुए शीर्ष 10 में जगह बनाई और भारत की और से वह शीर्ष पर रहे । विश्वनाथन आनंद नें चीन के वांग हाउ से ,सेथुरमन नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,तो विदित गुजराती नें अर्मेनिया के हरांत मेलकुबयन से ड्रॉ खेलते हुए शीर्ष 25 में अपना स्थान सुनिश्चित किया । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

गोवा इंटरनेशनल - अंकित गजवा का असाधारण प्रदर्शन

18/10/2018 -

गोवा में चल रहे ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में पिछले दो दिन  बड़े उलटफेर भरे रहे और  और टॉप सीड मार्टिन क्राव्टसिव को पहले अर्मेनिया के लेवान बाबूजियन और फिर भारत के अंकित गजवा के हाथो  पराजय से उनके गुजरात के बाद गोवा का खिताब जीतने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गयी है । दरअसल पिछले तीनों राउंड एक प्रकार से भारत के अंकित गजवा के नाम रहे जब उन्होने क्रमशः तीन ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा ,मार्टिन क्राव्टसिव और जियौर रहमान को पराजित करते हुए बेहद ही आसधारण प्रदर्शन कर दिखाया और सीधे सयुंक्त बढ़त पर जा पहुंचे है । खैर राउंड 7 के बाद  ईरान के इदानी पौया ,उक्रेन के सिवुक विताली ,उक्रेन के वेलेरिय नोवेरोव और विटालिय ब्रेनदविसकी ,भारत के दीपन चक्रवर्ती,अर्मेनिया के लेवान बाबूजियन 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । । खैर गोवा इंटरनेशनल के वर्ग बी का समापन महाराष्ट्र के ओंकार जादव की जीत के साथ हुआ । ओंकार नें बेहतर टाईब्रेक एक आधार पर शानदार ट्रॉफी और 140000 रुपेय अपने नाम किए । दूसरे स्थान पर हिमाचल के विजय कुमार तो तीसरे स्थान पर आसाम के राहुल सिंग सोरम रहे । पढे यह लेख 

 

गोवा इंटरनेशनल - अनुराग दीपन और स्टेनी को सयुंक्त बढ़त

16/10/2018 - गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में चल रहे गोवा इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप में चार राउंड के बाद भारत के दीपन चक्रवर्ती , स्टेनी जीए और अनुराग महामल अपने सभी चारो मैच जीतकर सयुंक्त पहले स्थान पर आ गए है । टॉप सीड उक्रेन के मार्टिन क्राव्टसिव नें उक्रेन के ही वेलेरिय नोवेरोव से ड्रॉ खेला और इसके साथ ही 3.5 अंको के साथ वह दूसरे स्थान पर चले गए है। विदेशी खिलाड़ियों में ईरान के इदानी पौया,अर्मेनिया के सहकायन समवेल ,बांग्लादेश के जियौर रहमान , बेलारूस के सेरगी कास्पारोव और उक्रेन के सिवुक विताली  भी चारों मैच जीतकर 4 अंक बनाते हुए संयुक्त बढ़त पर चल रहे है । खैर राउंड 4 के सबसे रोचक मैच में सबसे चर्चित मैच रहा अनिरुद्ध देशपांडे और अनुराग महामाल के बीच जिसमें लगभग जीती हुई बाजी पहले तो अनुराग नें लगभग हारी हुई स्थिति में पहुंचा दी पर अनिरुद्ध नें भी बेहतरीन खेल दिखाकर जीत के पास जाकर भी अंत में एक खराब चाल से मैच गवां दिया । 

गुजरात इंटरनेशनल - मार्टिन नें जीता खिताब ,विघनेश उपविजेता !

14/10/2018 -

अहमदाबाद , गुजरात में 16 देशो के 250 खिलाड़ियों के बीच चल रहे गुजरात इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब उक्रेन के ग्रांड मास्टर और प्रतियोगिता के टॉप सीड  मार्टिन क्राव्टसिव  नें जीत लिया । उन्होने अंतिम राउंड में सिसिलियन रोजोलिमों ओपनिंग में भारत के विघनेश एनआर को पराजित करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए कुल 8.5 अंको के साथ खिताब अपने नाम कर लिया । खैर विघनेश नें 8 अंक के साथ उपविजेता का स्थान हासिल किया । और  8 ही अंको के साथ भारत के जीए स्टेनी टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे ,अंतिम राउंड में उन्होने बेलारूस के वादिम मलखटकोव को हार का स्वाद चखाया । उनके अलावा भारत के हर्षा भारतकोठी छठे तो कार्तिक वेंकटरमन 11 वे स्थान पर रहे । अंतिम राउंड में ग्रांडमास्टर ललित बाबू की हार बड़ी चर्चा का विषय रही । खैर प्रतियोगिता अपने शानदार इंतज़ामों की वजह से सभी खिलाड़ियों को आकर्षित करने में सफल रही और लगभग हर खिलाड़ी नें एक बार फिर गुजरात आने और खेलने की इच्छा जताई तो अगले संस्करण की उम्मीद लिए गुजरात का यह बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक खत्म हुआ । तस्वीरों और विडियो के जरिये गुजरात का अनुभव लेते हुए पढे यह लेख 

गुजरात इंटरनेशनल - स्टेनी को विघनेश का झटका , गरबा के रंग में रंगे खिलाड़ी

11/10/2018 -

गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज का आठवाँ राउंड प्रतियोगिता को और रोमांचक बना गया है और अब देखना होगा की अंतिम दो राउंड में कौन विजेता बन के सामने आता है । राउंड आठ में सबसे आगे चल रहे स्टेनी जीए को हमवतन विघनेश एनआर नें पराजित करते हुए उनकी एकल बढ़त खत्म कर दी और अब दोनों सयुंक्त बढ़त पर है। खैर स्टेनी के लिए अच्छी बात यह है की 9वे राउंड का मैच खेलते साथ ही वह अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लेंगे ,उनके अलावा विघनेश का भी ग्रांड मास्टर नार्म लगभग तय है।अंतिम दो राउंड में निश्चित तौर पर हमें कड़े मुक़ाबले देखने को मिलेंगे।खैर उनके अलावा मैच के बाद आयोजको नें खिलाड़ियों को गरबा उत्सव में ले जाकर गुजरात की संस्कृति से सभी का परिचय कराया । रंग बिरंगी पोशाकों में  गरबा का महौल देखते ही बनता था और सभी नें शतरंज के काले और सफ़ेद रंगो में जैसे सारे रंग भर दिये । पढे यह लेख ।  

गुजरात इंटरनेशनल - हर्षा बने ग्रांड मास्टर , स्टेनी को सयुंक्त बढ़त

09/10/2018 -

अहमदाबाद ,गुजरात में हो रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में भारत के वर्तमान राष्ट्रीय नेशनल जूनियर चैम्पियन हर्षा भारत कोठी नें खिताब के बड़े दावेदार तजाकिस्तान के ग्रांड मास्टर फारुख ओमाण्टोव को पराजित करते हुए अपने ग्रांड मास्टर खिताब का इंतजार खत्म कर लिया । पिर्क डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले हर्षा नें शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और खतरे उठाए और एक समय जब उनका राजा खतरे में नजर आ रहा था पर फारुख उसका फायदा लेने के लिए कुछ गलत चालें चल गए और हर्षा नें एक शानदार जीत दर्ज कर दी । इसके पहले हर्षा नें पहले ही तीनों ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिए थे और अब उन्होने 2500 रेटिंग का आंकड़ा छूते हुए भारत के 56वे ग्रांड मास्टर होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता में 16 देशो के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है और टॉप सीड उक्रेन के मार्टिन कार्वस्टीव को दी गयी है । भारतीय खिलाड़ियों में कार्तिक वेंकटरमन ,रोहित ललित बाबू ,जीए स्टेनी और हर्षा पर सबकी नजरे है । जबकि महिला खिलाड़ियों में मेरी गोम्स और नंधिधा पीवी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । फिलहाल 5 राउंड के बाद भारत के स्टेनी जीए अपने पांचों मैच जीतकर अर्मेनिया के लेवान बाबूजीयन के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

बातुमि ओलंपियाड - क्या इतिहास बस चार कदम दूर ?

02/10/2018 -

विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत को अपनी रफ्तार पकड़ने का वक्त आ गया है राउंड 7 के बाद भारतीय टीम दोनों ही वर्गो में पदक की दौड़ में बनी हुई है पर अगर भारत को इतिहास बनाना है तो अब आने वाले चार राउंड में भारत को कम से कम 3 जीत दर्ज करनी होगी । बात करे पुरुष टीम को तो अमेरिका के खिलाफ हार और रूस के खिलाफ ड्रॉ के अलावा टीम नें 5 मैच में जीत दर्ज की है और 11 अंको के साथ टीम वाकई पदक की बड़ी दावेदार बनी हुई है सभी खिलाड़ी अच्छी लय में है और टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह निर्भर नहीं है । हालांकि आनंद का टीम में होना टीम के लिए एक प्रेरणा का काम कर रहा है हरिकृष्णा , विदित , शशिकिरण और अधिबन सभी अच्छी लय मे है । महिला वर्ग की बात करे तो भारत पदक का दावेदार तो साफ तौर पर बना हुआ है और अब तक भारत नें एक भी मैच नहीं हारा है टीम नें अब तक 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ टीम 11 अंक लेकर शीर्ष की टीमों मे शामिल है । पर टीम को अपने तीसरे और चौंथे बोर्ड की कमजोरी से उबरना होगा । हम्पी , तनिया और हारिका नें अब तक अपनी भूमिका टीम के लिए अच्छी से निभाई है जबकि ईशा और पदमिनी का अच्छा खेलना टीम के लिए बेहद जरूरी है । पढे यह लेख  

बातुमि ओलंपियाड-आज है बड़ा दिन ! क्या जीतेगा भारत

30/09/2018 -

विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत के लिए आज बड़ा दिन है और देखना होगा की क्या भारत रूस और अमेरिका की चुनौती से पार पा सकेगा । पुरुष वर्ग में भारत अब तक 5 मैच में से 4 जीत और अमेरिका के विरुद्ध मिली एकमात्र हार के साथ 8 अंको को लेकर पदक की दौड़ में शामिल है पर आज भारत के सामने है दिग्गजों से सुसज्जित रूस की टीम और यह मैच आसान नहीं होने वाला है ना भारत के लिए ना रूस के लिए । आनंद के अनुभव के साथ भारतीय टीम फिलहाल लय में नजर आ रही है और अगर टीम नें रूस को हराया तो फिर पदक की राह में हम मजबूती से बढ़ जाएंगे । महिला वर्ग में भारत को आज सबसे आगे चल रही अमेरिका की टीम से मुक़ाबला खेलना है और पिछले बार भारत नें अमेरिका को पराजित भी किया था ऐसे में टीम की यह जीत भारत को शीर्ष में पहुंचा देगी । पुरुष वर्ग में आज आनंद ,हरिकृष्णा , विदित और शशिकिरण के खेलने की संभावना है तो महिला वर्ग में हम्पी , हारिका , तनिया और ईशा खेलते नजर आ सकते है । सीधे प्रसारण के लिए जुड़े रहे चेसबेस इंडिया से । 

बातुमि ओलंपियाड R3: भारत की केनेडा पर एकतरफा जीत

27/09/2018 -

बातुमि मे चल रहे 43वे शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष टीम नें केनेडा के उपर जोरदार जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे मैच में अपने विजयक्रम को बरकरार रखा है भारत के लिए 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें  पहले बोर्ड पर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए भारत को केनेडा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की आधारशिला रखी ,हरिकृष्णा और शशिकिरण नें अपने मुक़ाबले जीते तो विदित नें मैच ड्रॉ खेलकर भारत को 3.5-0.5 की बड़ी जीत दिला दी जबकि महिला वर्ग में भारत को झटका लगा जब हम्पी और हरिका के जीतने के बावजूद भारत जीत नहीं दर्ज कर सका और अन्य दो बोर्ड पर पदमिनी और ईशा की हार की वजह से भारत और सर्बिया के बीच मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ ।  

बातुमि ओलंपियाड R 2 : टाइगर की दहाड़ , भारत जीता

26/09/2018 -

बातुमि शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत भारत के लिए ठीक वैसी ही हुई है जैसी की जरूरत थी । राउंड 2 तब बेहद खास बन गया जब 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वानाथन आनंद नें 12 साल बाद टीम मे वापसी करते हुए ओलंपियाड मे एक दशक बाद अपना पहला मैच ना सिर्फ खेला बल्कि एक शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया । साथ ही आनंद नें बता दिया की यह ओलंपियाड में वह कुछ खास ही करने आए है उनकी जीत नें ना सिर्फ उनकी बल्कि पूरी भारतीय टीम में एक जोश भर दिया है । औस्ट्रिया के खिलाफ विदित और हरिकृष्णा नें अपने मैच जीते तो भास्करन अधिबन नें ड्रॉ खेलते हुए भारत के खाते में 3.5-0.5 से जीत तय कर दी । महिला वर्ग में तो आज और बेहतर खेल नजर आया और हम्पी के विश्राम के चलते टीम में लौटी हरिका के नेत्तृत्व में टीम नें 4-0 की एकतरफा जीत वेनेजुएला पर दर्ज की । आने वाला हर मैच अब कडा होता जाएगा और देखना होगा की टीम कैसे अपनी रणनीति पर काम करती है । 

ओलंपियाड :पहला राउंड: जीत के साथ शुरुआत !

25/09/2018 -

विश्व शतरंज ओलंपियाड बातुमि का पहला दिन भारत के लिए महिला और पुरुष दोनों वर्गो में जीत लेकर आया । महिला खिलाड़ियों नें न्यूजीलैंड को 4-0 से तो पुरुषो नें एल साल्वाडोर को 3.5-0.5 से पराजित किया । प्रतियोगिता में पहला राउंड कभी आसान नहीं होता और यह सभी के खेलो में नजर भी आया । महिला वर्ग में हम्पी ,ईशा और पदमिनी नें आसान सी जीत दर्ज की तो तनिया मुश्किलों से घिर गयी थी और एक समय लगा की वह मैच हार भी सकती है पर उन्होने संयम के साथ खेलते हुए अच्छी वापसी की और हार के मुह से जीत छीनते हुए  एक आत्मविश्वास बढ़ाने वाली जीत दर्ज की । पुरुष वर्ग में शशिकिरण को छोड़कर सभी खिलाड़ियों नें अच्छी आसान जीत दर्ज की ,इंग्लिश ओपनिंग में शशि नें वैसे तो अच्छा खेल दिखाया और दबाव बनाने की पूरी कोशिश की पर उनके कमजोर राजा के चलते अंत में उन्हे ड्रॉ खेलना पड़ा । खैर जीत तो जीत होती है और भारतीय खेमे में निश्चित तौर पर यह एक अच्छी शुरुआत है । 

बातुमि ओलंपियाड शुभारंभ -अविस्मरणीय समारोह

24/09/2018 -

अविस्मरणीय नजारा ! अद्भुत समारोह और उससे भी बढ़कर 185 देशो के प्रतिनिधियों की यादों मे हमेशा हमेशा के लिए समा गया हर एक नजारा ! वाकई जॉर्जिया नें अपने स्वागत समारोह से हर किसी का मन मोह लिया । दुनिया एक मात्र ऐसा खेल आयोजन जहां एक खेल की 185 देशो की टीमें एक साथ एक जगह ना सिर्फ खेलेने के लिए आती हो बल्कि विश्व भर की विभिन्न संस्कृतियों का आपस मे मिलना और प्रेम और भाईचारे का संदेश प्रसारित करना अपने आप मे एक बेहद पवित्र कार्य है । स्वागत समारोह मे आयोजको नें वाकई शतरंज ओलंपियाड की इतिहास का सबसे बेहतरीन आयोजन करने का अंदाजा सभी को दे दिया है और अब वक्त आ गया है इस दिमागी जंग का । कौन किस पर पड़ेगा भारी कौन करेगा उलटफेर तो किसको पड़ेगी गलती भारी । आपके लिए हर खबर छोटी या बड़ी रोचक या रोमांचक लेकर आएगा चेसबेस इंडिया पढे यह लेख और जुड़े रहे हमसे !

अभिमन्यु ने तोड़ा चक्रव्यूह ! बने विश्व जूनियर शतरंज उपविजेता!

16/09/2018 -

भारत के नए नायक अभिमन्यु पौराणिक नें एक इतिहसिक प्रदर्शन करते हुए विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का रजत पदक भारत की झोली में डालकर ना सिर्फ तिरंगे का सम्मान बढ़ाया बल्कि भारतीय शतरंज के विश्व शतरंज में कायम दबदबे को कायम रखा । अभिमन्यु का यह प्रदर्शन हमेशा याद किया जाएगा क्यूंकी एक समय तो ऐसा साफ तौर पर लग रहा था की भारत शायद इस बार कोई भी पदक हासिल ना कर पाये पर अभिमन्यु नें अंतिम चार निर्णायक राउंड में अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा उठाकर भारतीय शतरंज प्रेमियों को खुशी मनाने का एक मौका दे दिया । अंतिम मुक़ाबले में उन्होने जिस तरह से संयम का परिचय दिया वह उनके भविष्य के बड़े खिलाड़ी बनने की दस्तक है । ईरान के परहम मघसूदलू अंतिम राउंड हारकर भी विश्व जूनियर विजेता बन गए तो तीसरा स्थान  रूस के सेरगी लोबानोव नें हासिल किया । शीर्ष 10 में भारत के हर्षा भारतकोठी नें भी जगह बनाई । खैर इन सबके बीच ईरान नें बताया की शायद वह विश्व शतरंज का एक और सुपर पावर बनने की ओर अग्रसर है । पढे यह लेख । 

अभिमन्यु के पराक्रम से जिंदा भारत की उम्मीद !!

14/09/2018 -

भारतीय सभ्यता में अभिमन्यु का नाम बेहद ही शौर्य और वीरता के लिए जाना जाता है ,कहते है की जब महाभारत के युद्ध में युवा अभिमन्यु नें युद्ध किया था तो उसके सामने बड़े बड़े दिग्गज भी धराशायी हो गए थे कुछ उसी तरह विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में भारत के सबसे दिग्गज माने जा रहे खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच भारत के युवा ग्रांड मास्टर और अपने नाम को चरितार्थ करते हुए अभिमन्यु पौराणिक एक के बाद एक बड़े बड़े नामों को पराजित करते हुए आगे बढ़ते जा रहे है और अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रखा तो भारत विश्व चैंपियनशिप से खाली हाथ वापस नहीं लौटेगा। बालिका वर्ग में वार्षिनी वी नें भी अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की पदक की उम्मीद कायम रखी है । वही ईरान के परहम नें जीत का परचम कुछ यूं लहराया है की उनका विश्व जूनियर चैम्पियन बनना अब लगभग तय हो गया है । 

विश्व जूनियर - क्या अभिमन्यु और कार्तिक दिलाएँगे पदक

13/09/2018 -

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में अब 8 राउंड का खेल हो चुका है और अब अंतिम तीन राउंड में बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी पदक के विजेता बनके सामने आएंगे । अब तक बात करे तो निर्विवाद रूप से ईरान के परहम मघसूदलू सबसे बेहतर खिलाड़ी नजर आ रहे है और अगर वह अगले विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन बन भी जाते है तो इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए । भारत की बात करे तो जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी वह अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके है हम बात कर रहे है मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम और सुनील नारायण की ,पर उम्मीद है अगले तीन राउंड ये तीनों जोरदार वापसी करेंगे । पर अगर किसी नें भारत के लिए पदक की उम्मीद बचाए रखी है तो वह है कार्तिक वेंकटरमन और अभिमन्यु पौराणिक और दोनों ही फिलहाल शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर कायम है और अब देखना होगा की ये दोनों भारत के झोली में पदक डालते है ? पढे यह लेख 

Contact Us