CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

चेसबेस इंडिया कैंडीडेट प्रतियोगिता 2020

16/03/2020 -

जब भी विश्व शतरंज में कोई बड़ा आयोजन होता है, चेसबेस इंडिया आपके लिए प्रतियोगिता लाता है आकर्षक पुरुष्कारों के साथ ! इस बार हम काफी खास प्रतियोगिता लाये है ! हमारे पास फ्रिट्ज़ 17 और मेगा डेटाबेस 2020 डीवीडी है जो खेल के दो दिग्गजों - व्लादिमीर क्रैमनिक और बोरिस गेलफैंड द्वारा हस्ताक्षरित है। लेकिन प्रतियोगिता बिल्कुल आसान नहीं है । आपका काम केवल टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों के अंतिम स्थिति का अनुमान लगाना ही नहीं है, बल्कि वह कितने अंक बनाएँगे इसका अंदाजा भी आपको लगाना है कैंडिडेट्स को जीतना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है, और चेसबेस इंडिया कैंडिडेट्स प्रतियोगिता जीतना भी आपके लिए आसान नहीं है! लेकिन जितना ज्यादा मेहनत , उतना ही बड़ा पुरूष्कार । कल 17 मार्च को राउंड शुरू होने से पहले आप भाग ले सकते है।

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

फीडे कैंडीडेट - 1950 से 2020 तक का सफर

15/03/2020 -

विश्व शतरंज चैम्पियन चुनने की प्रक्रिया में एक बार फिर फीडे कैंडीडेट्स टूर्नामेंट का महत्व सबसे ज्यादा बढ़ चुका है और इसी कैंडीडेट्स तक पहुँचने के लिए विश्व शतरंज के महारथी फीडे विश्व कप ,फीडे ग्रां प्री , फीडे ग्रांड स्विस जैसे बड़े मुकाबलों के जरिये इसमें जगह बनाते है ,पर क्या आप जानते है इसकी शुरुआत कब से हुई । 1950 में सबसे पहले फीडे कैंडीडेट्स के पहले विजेता बने थे डेविड ब्रोंस्टाइन और इसके बाद 1985 तक यह सिलसिला चला और फिर वापस इसका आयोजन 28 वर्ष बाद 2013 में शुरू हुआ । भारत के लिए विश्वनाथन आनंद ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो इसका ना सिर्फ हिस्सा रह चुके है बल्कि इसे जीत भी चुके है । कल से शुरू हो रही फीडे कैंडीडेट्स 2020 के पहले आइये इसके इतिहास पर एक नजर डालते है । 

कैंडीडेट 2020 - कोरोनो के साये में कौन बनेगा विजेता ?

14/03/2020 -

विश्व भर में कोरोना के संकट के बीच किसी तरह फीडे कैंडीडेट 2020 के सभी प्रतिभागी रूस के एकातेरिनबुर्ग पहुँच चुके है मतलब खिलाड़ी, निर्णायक और आयोजन समिति पूरी तरह से इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है । अब तक प्रतियोगिता खेल के अलावा कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों से ज्यादा चर्चित रही है । सबसे पहले चीन के दोनों खिलाड़ी डिंग लीरेन और वांग हाऊ के प्रतियोगिता में भाग लेने पर संशय के बादल छाए तो फिर कोरोना के कारण स्वास्थ्य कारणो से  तैमूर रद्जाबोव के अपना नाम वापस ले लिया इसके  कारण फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव का चौंकाने वाला नाम कैंडीडेट में अंतिम समय में शामिल हुआ  तो फिर फिर कोरोना के चलते आपातकाल की वजह से करूआना की हवाई यात्रा मुश्किल में पड़ गयी । खैर इन सब कठनाइयों के बावजूद अंततः सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए पहुँच गए है और 1 दिन बाद ही अब हमें शानदार शतरंज देखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद है । पढे यह लेख 

जॉर्जिया की नाना दगनिडजे बनी लोसेन ग्रां प्री विजेता

13/03/2020 -

स्विट्जरलैंड के लोसेन में चल रही फीडे ग्रां प्री का आज समापन हो गया । जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना दगनिडजे नें पिछले हालिया कुछ  वर्षो में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । अंतिम राउंड में उनका मुक़ाबला उनके ही साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचकिना से था दोनों के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और स्कोर भी 7 अंक हो गया । ऐसे में काले मोहरो से ज्यादा मुक़ाबले जीतने के कारण नाना दगनिडजे को टाईब्रेक में पहला स्थान हासिल हुआ जबकि गोरयाचकिना दूसरे स्थान पर रही । पहले भाग में शुरुआती 5 राउंड में सबसे आगे चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली का दूसरे भाग में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह सातवे स्थान पर रही । पड़े यह लेख 

फीडे महिला ग्रां प्री R 9 - जॉर्जिया की दगनिडजे को एकल बढ़त

12/03/2020 -

फीडे विश्व महिला शतरंज की  बेहद महत्वपूर्ण प्रतियोगिता  महिला ग्रां प्री शतरंज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है । अब तक 11 में से 9 राउंड खेले जा चुके है और ख़िताबी तस्वीर कई बार बदल चुकी है पहले रूस की गोरयाचकिना फिर भारत की हरिका तो अब जॉर्जिया की नाना दगनिडजे खिताब की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है ,हालांकि अंतिम दो राउंड अभी भी परिणाम बदल सकते है । भारत की हरिका ड्रोनावल्ली चार  राउंड में 2 हार 2 ड्रॉ के साथ सिर्फ 1 अंक बना पायी है और अब वह खिताब की दौड़ से बेहद दूर नजर आ रही है । विश्व चैम्पियन जू वेंजून मुश्किल में नजर आ रही है और अब तक उनको 16 रेटिंग अंको का नुकसान हो चुका है । पढे यह लेख 

औदी अमेय के रूप में भारत को मिला एक नया आईएम

11/03/2020 -

रूस शतरंज संघ के आयोजन में मास्को में दुनिया के सबसे पुराने और सबसे कठिन टूर्नामेण्टों में से एक माने जाने वाले ऐरोफ्लोट ओपेन 2020 का आयोजन 19 फरवरी से 27 फरवरी तक हुआ। टूर्नामेण्ट तीन कैटेगरी ए बी और सी वर्ग में खेला गया। भारत को बी कैटेगरी के टूर्नामेण्ट में खेल रहे गोवा के फीडे मास्टर औदी अमेय (2354) नें अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा कारनामा करते हुए भारत के इंटरनेशनल मास्टर खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम भी दर्ज करा लिया ,अभी कुछ दिन पहले ही उन्होने दिल्ली ओपन में अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया था । औदी अमेय अपने शानदार खेल से इस प्रतियोगिता में 10वां स्थान पाने में सफल रहे वहीं वह भारत के सबसे लेटेस्ट इंटरनेशनल मास्टर भी बन गए। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट। 

अरे भैया !! बुरा ना मानो होली है ! रंगबिरंगी शुभकामनाए

10/03/2020 -

रंगो का भाईचारे के उत्सव होली की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए ! होली का उत्सव अपने आप मे कई रंग और कई संदेश देता है । भारत देश की अनेकता मे एकता के संदेश आप सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए यही कामना है । भारत के होली के दिन मज़ाक ,हंसी और ठिठोली की संस्कृति रही है और इस दिन आपको मज़ाक और व्यंग की छूट होती है । तो हर साल की भांति चेसबेस इंडिया एक बार फिर आपके लिए होली और शतरंज दुनिया की कुछ खास खबरे लेकर आया है अपने ही अंदाज में और हम तो यही कहेंगे की अगर आपको कुछ ठीक ना लगे तो भैया ! बुरा ना मानो होली है । पढे यह लेख 

जन्मदिन विशेष : बॉबी फिशर -एक महानतम शतरंज खिलाड़ी की जीवन गाथा,देखे उनके विडियो भी

09/03/2020 -

सचमुच बॉबी फिशर जैसा ना कोई था ,ना है ,और ना होगा । आज ये पंक्तियाँ लिखते वक्त मैं इन पर पूरी तरह विश्वास भी करता हूँ । मेरे मन में उनकी पूरी कहानी का सार हिन्दी में आपके सामने रखने का विचार आया और मैं खुश हूँ की उनकी कहानी आपके सामने रख पा रहा हूँ , मेरे शब्दो में उनसे ज्यादा इस खेल को समझने वाला ,प्यार करने वाला ,मेहनत करने वाला और इस खेल को विश्व स्तर पर स्थापित करने वाला खिलाड़ी दूसरा और नहीं हुआ । उनकी लोकप्रियता नें उनकी निजता को चोट पहुंचाई और एक बेहद मुश्किल माहौल में बड़े हुए एक महान विद्वान के साथ परिस्थितियाँ खेल खेलती रही ,अगर फिशर ना होते तो ये मान लीजिये शतरंज इतना प्रसिद्ध खेल ना होता । फिशर नें दुनिया को बताया की यह खेल सिर्फ दिमाग से नहीं बल्कि एक तंदरुस्त शरीर से खेला जाता है उन्होने बताया की कैसे आप सिर्फ सब कुछ पढ़ कर खेल नहीं जीत सकते आपके अंदर कुछ नया करने की चाहत होनी चाहिए ।इस कहानी में मैंने वो सब कुछ शामिल करने की कोशिश की है जो आपको जानना चाहिए , अंत मैं यही कहूँगा जन्मदिन की बधाई फिशर !( यह 9 मार्च 2017 को लिखे गए लेख का पुनः प्रकाशन है और विडियो सामग्री को शामिल किया गया है )

लोसेन महिला ग्रां प्री R6:कोस्टेनियुक से हारी हरिका

08/03/2020 -

कहते है ना की शतरंज एक बेहद अप्रत्याशित खेल है और यह बात एक बार फिर साबित हुई स्विट्जरलैंड मे ,जब यहाँ चल रही फीडे ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के राउंड 6 में सबसे आगे चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली को अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से हार का सामना करना पड़ा । इस मैच में यह भी सीखने लायक बात है की कई बार आक्रमण ही बचाव का ज्यादा बेहतर रास्ता होता है । इस हार के परिणामस्वरूप अब हरिका नें अपनी बढ़त खो दी है और वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है । प्रतियोगिता में अब जबकि सिर्फ 5 राउंड बचे है रूस की गोरयाचकिना और अलिना 4 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । एक दिन के विश्राम के बाद अब प्रतियोगिता का दूसरा पड़ाव खेला जाएगा । अब तक हुए 36 मुकाबलों में सिर्फ 12 मैच के परिणाम निकले है जबकि 24 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख 

लोसेन महिला ग्रां प्री R5:हरिका गोरयाचकिना मैच ड्रॉ ,बढ़त बरकरार

07/03/2020 -

स्विट्जरलैंड के लोसेन में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री के पांचवे राउंड में सिर्फ एक परिणाम आया और 5 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । शीर्ष पर अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ और भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए सयुंक्त बढ़त कायम रखी है । राउंड की एकमात्र जीत जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें दर्ज की उन्होने उक्रेन की अन्ना मुजयचूक को पराजित करते हुए पिछले राउंड की हार को पीछे छोड़कर अच्छी वापसी की । बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । अब तक हुए कुल 30 मुकाबलों में 9 में ही परिणाम निकले है जबकि 21 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख 

लोसेन महिला ग्रां प्री R4:हरिका ने दगनिडजे को हराया , बढ़त बरकरार

06/03/2020 -

कहते है जब आप का अच्छा समय आता है तो ना सिर्फ आप अपने पूरे लय में होते है बल्कि किस्मत भी आपका साथ देने लगती है, ऐसा ही कुछ हुआ लोसेन स्विट्जरलैंड में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री में जहां भारत की हरिका द्रोणावल्ली जिन्होने एक दिन पहले ही विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पराजित किया था,चौंथे राउंड में लगभग बराबरी का मैच जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से जीत गयी । नाना नें  वीं चाल में इतनी बड़ी भूल कर दी की मैच अगली ही चाल में खत्म हो गया । इस जीत के साथ हरिका रूस की अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना के साथ 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । अब तक चार राउंड में हुए 24 मुकाबलों में सिर्फ 8 मैच का परिणाम निकला है जबकि 16 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख 

लोसेन महिला ग्रां प्री R3 : विश्व चैम्पियन जु वेंजून को हराकर हरिका सयुंक्त पहले स्थान पर पहुंची

05/03/2020 -

स्विट्जरलैंड में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री की तीसरी चैंपियनशिप में भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें महिला शतरंज में अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा  उलटफेर करते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून को पराजित कर दिया । इस जीत की खास बात यह रही ही इस मैच में शुरुआत से अंत तक हरिका नें बेहद सधा हुआ खेल दिखाया । खासतौर पर ऊंट के एंडगेम में उन्होने परिपक्वता का परिचय देते हुए वेंजून को वापसी को कोई मौका नहीं दिया । बड़ी बात यह रही की पूरे मैच में वेंजून नें कोई बड़ी गलती नहीं बावजूद इसके हरिका नें बेहतरीन जीत दर्ज की । हरिका के अलावा आज रूस की अलिना और उक्रेन की अन्ना नें भी जीत दर्ज की फिलहाल खेले गए तीन राउंड के 18  मुकाबलों में अब तक 5 मैच के परिणाम निकले है जबकि 13 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख 

लोसेन महिला ग्रां प्री R2- गोरयाचकिना बनी विश्व नंबर 3

04/03/2020 -

स्विट्जरलैंड के लोसेन में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे पड़ाव में अब तक दो राउंड खेले जा चुके है और फिलहाल खेले गए 12 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैच के परिणाम आए है । दो राउंड के बाद रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना और जॉर्जिया की नाना दगनिडजे 1.5 अंक बनाकर शुरुआती बढ़त पर आ गयी है । गोरयाचकिना नें दूसरे राउंड में कोस्टिनीयुक को मात देकर एक और कारनामा किया है ,उन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून को लाइव विश्व रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है और तीसरे स्थान पर पहुँच गयी है  । भारत को हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे राउंड में ड्रॉ खेला ,उनके और जर्मनी की मारी सेबग के बीच मुक़ाबला मात्र 22 चालों में ड्रॉ रहा । 

लोसेन महिला ग्रां प्री R1:हरिका नें क्रमलिंग से ड्रॉ खेला

03/03/2020 -

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों मे से एक हरिका द्रोणावल्ली लोसेन स्विट्जरलैंड में शुरू हुई फीडे महिला ग्रां प्री का हिस्सा है और यह उनकी आखिरी ग्रां प्री चैंपियनशिप है जबकि कोनेरु हम्पी नें इस बार विश्राम लिया और वह आने वाले समय में अंतिम ग्रां प्री में खेलते नजर आएंगी । खैर लोसेन में पहला दिन बिना किसी परिणाम के निकला और सभी नें अपने मुक़ाबले संतुलित ड्रॉ खेले । हरिका नें पहले राउंड में स्वीडन की अनुभवी खिलाड़ी पिया क्रमलिंग से ड्रॉ खेला तो जु वेंजून और गोरयाचकिना नें भी अपने मुक़ाबले  ड्रॉ खेले  । प्रतियोगिता में राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

कोरोना वायरस के चलते दुबई ओपन शतरंज रद्द

02/03/2020 -

पूरी दुनिया में धीरे धीरे अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस नें धीरे धीरे अब बड़े शतरंज आयोजनो का प्रभावित करना शुरू कर दिया है । सबसे पहले एक माह पहले वियतनाम का प्रशिद्ध एचडी बैंक कप रद्द हुआ और अब एशिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक दुबई ओपन 2020 को भी इसके चलते रद्द कर दिया गया है । पिछले दो सप्ताह में चीन से आगे बढ़कर यह वायरस इटली और ईरान जैसे देशो में फ़ेल गया है और परिणाम स्वरूप अब यूएई में 20 से ज्यादा संक्रमित लोग पाये गए है हालांकि ये सभी विदेशी नागरिक है । दुबई ओपन जैसे बड़े आयोजन का रद्द होना विश्व शतरंज के लिए एक बड़ा नुकसान है । पढे  यह लेख 

Contact Us