ओपेरा यूरो रैपिड मे खेलेंगे ग्रांडमास्टर विदित गुजराती
भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान ग्रांडमास्टर विदित गुजराती एक बार फिर चैम्पियन चैस टूर के ऑनलाइन टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे । दुनिया के 16 दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर राउंड रॉबिन आधार पर 15 मुक़ाबले खेलेंगे और शीर्ष 8 स्थान पर रहने वाले प्ले ऑफ मे जगह बनाएँगे । चैम्पियन चैस टूर के अगले पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज का आयोजन 6 फरवरी से 14 फरबरी के दौरान किया जा रहा है । पहले तीन दिन हर रोज 5 रैपिड मुक़ाबले होंगे और उसके बाद अगले छह दिन प्ले ऑफ के क्वाटर फाइनल , सेमी फाइनल और फाइनल मुक़ाबले खेले जाएँगे । तो अब देखना होगा की क्या इस बार विदित शीर्ष 8 में जगह बनाएँगे ! हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर हमेशा की तरह मैच का सीधा लाइव विश्लेषण किया जाएगा ! पढे यह लेख
ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज – भारत से विदित करेंगे प्रतिभागिता
चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज मे एक बार फिर भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती की वापसी हुई है । इससे पहले उन्होने दिसंबर मे स्किलिंग ओपन मे भाग लिया था । 16 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता खेली जाएगी जिसमें सभी को आपस मे राउंड रॉबिन आधार पर मुक़ाबला खेलना होगा ,मतलब कुल 15 राउंड खेले जाएँगे ।
विदित गुजराती के अलावा प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के इयान नेपोंनियची ,डेनियल डुबोव और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ,चीन के डिंग लीरेन ,अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,वेसली सो ,लिनियर दोमिंगेज और सैम शंकलंद ,पोलैंड के जान डुड़ा ,फ्रांस के मकसीम लागरेव और जर्मनी के मतथिस ब्लूएबम भी खेलते नजर आएंगे । ऑनलाइन होने जा रही इस प्रतियोगिता मे 25 मिनट के रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । प्रतियोगिता 6 फरबरी से 14 फरबरी के दौरान खेली जाएगी ।
टूर की अब तक की अंक तालिका