ओपेरा यूरो रैपिड फ़ाइनल - कौन जीतेगा ? देखे लाइव
चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज के फाइनल मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर दुनिया भर की नजरे है क्यूंकी अगर कार्लसन आज यह फाइनल नहीं जीत पाये तो यह पहला मौका होगा जब लगातार चार टूर्नामेंट मे वह खिताब नहीं जीत सकेंगे उनके सामने अमेरिका के वेसली सो नें पहले दिन बेहद शानदार वापसी करते हुए यह बता दिया की वह कार्लसन को मात देने के लिए प्रतिबद्ध है । फाइनल के पहले दिन मैच 2-2 से बराबर रहा और अब नजरे दूसरे दिन के खेल पर है और देखना होगा की परिणाम रैपिड से ही आएगा यह फिर टाईब्रेक भी देखने को मिलेगा । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया पढे यह लेख और देखे आज के मैच का सीधा प्रसारण
ओपरा यूरो रैपिड फाइनल – कार्लसन और सो में जोरदार टक्कर
ओपेरा रैपिड शतरंज के फाइनल में पहला दिन रोमांच से भरा हुआ रहा और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो के बीच कांटे का मुक़ाबला हुआ और चार रैपिड के बाद स्कोर 2-2 रहा ।
दोनों के बीच सबसे पहला रैपिड मुक़ाबला ड्रॉ रहा और दूसरे मुक़ाबले में काले मोहरो से मेगनस कार्लसन नें टू नाइट डिफेंस में शानदार खेल दिखाया और 55 चालों बाजी अपने नाम कर ली
इसके बाद अगला मैच एक बार फिर ड्रॉ रहा और तीन मैच के बाद मेगनस कार्लसन 2-1 से आगे थे और लग रहा था की दिन उनके नाम रहेगा पर वेसली सो नें चौंथे और अंतिम मैच में कार्लसन को इटेलिअन ओपेनिंग में मात देते हुए स्कोर 2-2 कर दिया
और इसके साथ ही अब दूसरे दिन का खेल की मुख्य खेल बना गया है और अब जो भी दिन अपने नाम करेगा वही बनेगा ओपेरा रैपिड शतरंज विजेता और अगर दूसरे दिन भी स्कोर 2-2 रहा तो फिर परिणाम टाईब्रेक से तय किया जाएगा ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर फाइनल के पहले दिन के खेल का विश्लेषण
दूसरे दिन के खेल का विश्लेषण देखे
देखे लाइव मुक़ाबले