ओपेरा यूरो रैपिड QF : मेगनस कार्लसन की आसान जीत
पिछले माह हुए एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे मेगनस कार्लसन को रूस के डेनियल डुबोव नें हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और किस्मत से एक बार फिर ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज के क्वाटर फाइनल मे दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने है और इस बार कार्लसन नें पहले ही दिन बता दिया की अब वह डुबोव के खिलाफ पूरा ज़ोर लगाते हुए नजर आएंगे । पहले दिन हुए मुक़ाबले मे कार्लसन नें 3 मुकाबलों मे ही 2.5-0.5 के अंतर से जीत हासिल करते हुए अपने इरादे दर्शा दिये है अब देखना होगा की क्या दूसरे दिन डुबोव वापसी कर पाएंगे । अन्य क्वाटर फाइनल मुकाबलों मे पहले दिन जहां मकसीम लागरेव और वेसली सो बढ़त लेने मे कामयाब रहे तो अनीश गिरि और रद्जाबोव के बीच स्कोर बराबर रहने से आज का दिन ही निर्णायक होगा । पढे यह लेख
ओपेरा यूरो रैपिड क्वाटर फाइनल – मेगनस कार्लसन की एकतरफा जीत
चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज के बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल के पहले दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें रूस के डेनियल डुबोव को एकतरफा अंदाज मे 2.5-0.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिया है ।
दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे इटेलिअन ओपेनिंग मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें मात्र 34 चालों मे शानदार जीत हासिल की तो दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से कार्लसन नें केटलन ओपेनिंग मे 43 चालों मे बाजी अनिर्णीत रही । तीसरे मैच मे काले मोहरो से खेल रहे डेनियल डुबोव नें थोड़ा हटकर सेंटर काउंटर ओपेनिंग खेली पर कार्लसन नें 42 चालों मे जीत दर्ज कर 2.5-0.5 से दिन अपने नाम कर लिया और चौंथे मैच की जरूरत ही नहीं पड़ने दी ।
बाकी के तीन सेमी फाइनल मे भी जोरदार संघर्ष देखने को मिला । फ्रांस मे मकसीम लागरेव नें अर्मेनिया के दिग्गज लेवोन अरोनियन को तो अमेरिका के वेसली सो नें पोलैंड के जान डुड़ा को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए पहले दिन के बाद बढ़त हासिल कर ली और अब सेमी फाइनल मे जाने के लिए दोनों खिलाड़ियों को दूसरे दिन सिर्फ ड्रॉ की जरूरत होगी ।
नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के बीच पहला दिन 2-2 से बराबर पर छूटा और ऐसे मे दूसरे दिन जीतने वाला खिलाड़ी सेमी फाइनल मे प्रवेश कर जाएगा ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया सीधा विश्लेषण
देखे सभी मुक़ाबले