ओपेरा यूरो रैपिड -कार्लसन शीर्ष पर ,विदित हुए बाहर
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज के राउंड रॉबिन चरण के समापन पर शीर्ष स्थान पर रहते हुए टाईब्रेक मे जगह बना ली है और उनके सामने एक बार फिर होंगे रूस के डेनियल डुबोव तो अब देखना होगा की क्या कार्लसन पिछले टूर्नामेंट मे मिली हार का हिसाब बराबर कर पाएंगे ? उनके अलावा अनीश गिरि नें भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए समान अंको के साथ प्ले ऑफ मे जगह बनाई और उनके सामने पिछले टूर्नामेंट के विजेता रद्जाबोव होंगे । खैर भारत के विदित एक बार फिर शीर्ष 8 में जगह नहीं बना सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए है , दिन की शुरुआत में ही वह कार्लसन के खिलाफ अपना मुक़ाबला लगभग ड्रॉ करते करते हार गए और इसके बाद लगातार चार ड्रॉ नें उनकी संभावना को खत्म कर दिया । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
ओपेरा यूरो रैपिड – कार्लसन, अनीश टॉप पर, विदित हुए बाहर
चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे दिन 5 राउंड के साथ ही राउंड रॉबिन लीग चरण पूरा हो गया और शीर्ष 8 खिलाड़ी जहां प्ले ऑफ मे पहुँच गए तो 8 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और नीदरलैंड के अनीश गिरि 15 राउंड के बाद 9.5 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे । भारत के विदित गुजराती एक बार फिर प्ले ऑफ मे पहुँचने मे नाकाम रहे विदित के दिन की शुरुआत मेगनस कार्लसन के खिलाफ लगभग ड्रॉ मुक़ाबले मे हार के साथ हुई
उसके बाद उन्होने अमेरिका के वेसली सो , अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और जर्मनी के मतथिस ब्लूबम के खिलाफ अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर इनसे वह कुल मिलकर 6.5 अंक ही बना पाये और ग्यारहवे स्थान पर रहे ।
15 राउंड के बाद मेगनस कार्लसन और अनीश गिरि के अलावा अमेरिका के वेसली सो , अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , फ्रांस के मकसीम लागरेव ,पोलैंड के जान डुड़ा ,अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और रूस के डेनियल डुबोव प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे है ।
सेमी फाइनल मे कार्लसन डुबोव से , मकसीम अरोनियन से , वेसली डुड़ा से और रद्जाबोव अनीश से मुक़ाबला खलेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल विश्लेषण
देखे सभी मुक़ाबले