ओपेरा यूरो रैपिड - कार्लसन - वेसली सो मे ख़िताबी जंग
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जब चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड के फाइनल ख़िताबी मुक़ाबले मे अमेरिका के विश्व 960 चैम्पियन वेसली सो के सामने मुक़ाबला खेलेंगे तो अपने जन्मदिन पर वेसली सो के हाथो एयरथिंग्स मास्टर्स की हार का हिसाब तो बराबर करना चाहेंगे ही साथ ही अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहेंगे । पर अगर इस टूर्नामेंट के परिणामो पर हम नजर डाले तो वेसली अगर कार्लसन के खिलाफ भारी भी पड़े तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी । खैर इससे पहले सेमी फाइनल के दूसरे दिन मेगनस कार्लसन मकसीम लागरेव के खिलाफ किसी तरह जीत दर्ज कर फाइनल पहुँचने मे कामयाब रहे तो वेसली नें तैमूर पर शानदार जीत हासिल की । पढे यह लेख और देखे आज का लाइव विश्लेषण
कार्लसन और वेसली सो मे होगा ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज का फाइनल
1,50,000 अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार राशि वाले ओपेरा यूरो रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के ख़िताबी फाइनल मे एक बार फिर वर्तमान विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो के बीच मुक़ाबला होगा । चैम्पियन चैस का टूर का यह तीसरा पड़ाव है और इसके पहले पड़ाव स्किलिंग ओपन मे भी इन दोनों के बीच फाइनल हुआ था जिसमें वेसली सो नें खिताब अपने नाम किया था अब देखना होगा की क्या कार्लसन इस बार खिताब हासिल कर पाएंगे ।
हालांकि की कार्लसन के फाइनल का सफर इतना आसान नहीं रहा और बेस्ट ऑफ टू सेमी फाइनल के पहले दिन 2.5-0.5 से जीतने वाले कार्लसन को जब दूसरे दिन उन्हे जब सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी उन्हे फ्रांस के मकसीम लागरेव से 3-1 से पराजय का सामना करना पड़ा । पर आखिरकार टाईब्रेक मे कार्लसन नें 2-1 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल मे जगह बना ली ।
वही वेसली सो नें लगातार दूसरे दिन अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को मात देते हुए फाइनल मे जगह बना ली पहले दिन उन्होने 2.5-1.5 से तो दूसरे दिन 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल मे जगह बना ली ।
अब फाइनल और तीसरे स्थान के लिए भी बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले खेले जाएँगे और परिणाम ना आने पर टाईब्रेक से खिताब तय होगा ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया लाइव
देखे फाइनल लाइव