chessbase india logo

डुबोव नें मेगनस कार्लसन को किया भारी परेशान

by Niklesh Jain - 11/02/2021

ठीक एक दिन पहले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का ओपेरा यूरो रैपिड के सेमी फाइनल मे पहुँचना महज एक औपचारिकता नजर आ रहा था और डेनियल डुबोव का बाहर होना तय । हुआ तो ऐसा ही पर कुछ इस अंदाज मे की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को दाँतो तले अंगुलियाँ दबानी पड़ गयी और डुबोव नें कुछ ऐसा पलटवार किया की शतरंज प्रेमियों नें इस ऑनलाइन स्पर्धा मे रोमांच की पराकाष्ठा का अनुभव कर लिया । डुबोव नें दूसरे दिन 2.5-0.5 के अंतर से मेगनस को पहले मात देते हुए मुक़ाबले को टाईब्रेक तक खीचा और फिर ब्लिट्ज़ टाईब्रेक को बराबर रखते हुए काले मोहरो से अरमागोदेन तक का सफर तय कर लिया , पर किसी तरह कार्लसन जीत हासिल करने मे कामयाब रहे और सेमी फाइनल पहुँच गए , कार्लसन नें मैच जीता पर दिल जीता डुबोव नें । पढे यह लेख 

ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज – बड़ी मुश्किल से जीते मेगनस कार्लसन 

1,50,000 अमेरिकन डॉलर पुरूष्कार राशि वाले ओपेरा यूरो रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को सेमी फाइनल पहुँचने के लिए एड़ी चोटी का जोर पड़ गया ।  बेस्ट ऑफ टू के क्वाटर फाइनल मे पहले दिन रूस के डेनियल डुबोव के खिलाफ जहां कार्लसन नें एक आसान जीत हासिल की थी दूसरे दिन डेनियल डुबोव नें गज़ब की वापसी करते हुए उन्हे 2.5-0.5 से पराजित कर दिया और ऐसे मे बात टाईब्रेक पर आकर टिक गयी । बड़ी बात यह रही की दोनों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद डुबोव नें लगातार दो मैच 30 चालों के अंदर ही जीतकर सभी को चौंका दिया । 

टाईब्रेक मे 5 मिनट + 2 सेंकड़ के 2 मुक़ाबले खेले गए जिसमें कार्लसन नें पहला मुक़ाबला जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल की पर दूसरे मुक़ाबले मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा और स्कोर 1-1 हो गया पर इसके बाद हुआ अरमागोदेन का फाइनल टाईब्रेक जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेलते कार्लसन नें हाथी और ऊंट के एंडगेम मे 64 चालों मे जीत दर्ज की और सेमी फाइनल मे जगह बना ली

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का पूरा विश्लेषण 

फाइल फोटो - लंदन क्लासिक 

अब मेगनस का सामना फ्रांस के मकसीम लागरेव से होगा जिन्होने क्वाटर फाइनल मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को पहले दिन 2.5- 1.5 से मात देने के बाद दूसरे दिन 2-2 के स्कोर से अगले दौर मे जगह बनाई ।

अन्य दो क्वाटर फाइनल मे अमेरिका के वेसली सो नें पोलैंड के जान डुड़ा 2.5-1.5 और 2-0 से हराया

तो अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को टाईब्रेक मेन 1.5-0.5 से पराजित किया और अब सेमी फाइनल मे रद्जाबोव और वेसली आपस मे मुक़ाबला खेलेंगे । 

सेमी फाइनल के मुक़ाबले 

देखे सभी मुक़ाबले 



Related news:
कार्लसन को फिर सो नें दी मात ! बने ओपेरा रैपिड विजेता

@ 15/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड फ़ाइनल - कौन जीतेगा ? देखे लाइव

@ 14/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड - कार्लसन - वेसली सो मे ख़िताबी जंग

@ 13/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड -कार्लसन और सो फाइनल की ओर

@ 12/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड QF : मेगनस कार्लसन की आसान जीत

@ 10/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड -कार्लसन शीर्ष पर ,विदित हुए बाहर

@ 09/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड D 2 -विदित नें डुबोव को हराया

@ 08/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड D1 - मेगनस कार्लसन नें बनाई बढ़त

@ 07/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड - शंकलंद से होगी विदित की पहली टक्कर

@ 04/02/2021 by Niklesh Jain (hi)
ओपेरा यूरो रैपिड मे खेलेंगे ग्रांडमास्टर विदित गुजराती

@ 29/01/2021 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us