विश्व ब्लिट्ज़ D1: नाकामुरा और शुवालोवा सबसे आगे
30/12/2022 -विश्व ब्लिट्ज शतरंज का पहला दिन भारत के लिए बेहद खास तो नहीं रहा पर दूसरे दिन के खेल पर अभी भी उम्मीद टिकी हुई है । टॉप सीड हिकारु यूएसए नाकामुरा नें अपने रैपिड के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए ब्लिट्ज में कमाल का खेल दिखाया है और 8 जीत चार ड्रॉ के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है , विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत 5 अन्य खिलाड़ी 9 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । भारत के खिलाड़ियों में रौनक साधवानी नें कमाल का खेल दिखाया और फिलहाल वह 8.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 में बने हुए है ,जबकि ब्लिट्ज में भारत की प्रमुख उम्मीद अर्जुन एरिगासी और निहाल का प्रदर्शन पहले दिन फीका रहा । महिला वर्ग में भारत की हरिका नें बेहद शानदार खेल दिखाया पर दिन के अंतिम नौवे राउंड में उन्हे रूस की पोलिना शुवालोवा से हार का सामना करना पड़ा और अब पोलिना रूस की गुनिना के साथ 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । पढे यह लेख