फीडे विश्व कप R3 टाईब्रेक : विदित , निहाल ,हरिका नें जीती बाजी
फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का टाईब्रेक भारत के तीन खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आया , सबसे पहले निहाल सरीन नें आसानी से टाईब्रेक जीतकर चौंथे दौर में जगह बनाई पर उसके बाद शुरू हुआ साँसरोधी रोमांचक मुक़ाबले का दौर जिसमें भारत के विदित गुजराती से जर्मनी के ब्लूबम और हरिका द्रोणावल्ली से जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली का मैच चार रैपिड और दो ब्लिट्ज़ के सामान्य टाईब्रेक में भी बराबर पर रहा पर अंततः यह दोनों परिणाम भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में आए ,जिससे यह बात भी साबित होती है की अब भारतीय खिलाड़ी दबाव में और बेहतर खेलने लगे है । अगले दौर में अब एक दिन के विश्राम के बाद पुरुष वर्ग में गुकेश , विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली कुल 7 भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे । पढे यह लेख
फीडे विश्व कप शतरंज – निहाल , विदित और हरिका भी चौंथे दौर में
बाकू , अजरबैजान । फीडे विश्व कप शतरंज में आज तीसरे दौर के टाईब्रेक मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद पुरुष वर्ग में भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती और निहाल सरीन भी अब चौंथे दौर में प्रवेश कर गए है ।
निहाल नें रोमानिया के बोगदान डेनियल को पहले रैपिड टाईब्रेक में ही 1.5-0.5 से पराजित करते हुए अंतिम 32 में स्थान बना लिया
जबकि विदित को एक बार फिर एक लंबा टाईब्रेक खेलना पड़ा , विदित की शुरुआत सबसे पहले 25 मिनट के टाईब्रेक का पहला मुक़ाबला हारकर हुई पर उसके बाद उन्होने जीत अगला ही मैच जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया , इसके बाद दोनों के बीच 15 मिनट के दो रैपिड मुक़ाबले बेनतीजा रहे और स्कोर 2-2 हो गया पर इसके बाद हुए 3 ब्लिट्ज़ में विदित नें दो मुक़ाबले जीतकर 5-4 से टाईब्रेक अपने नाम कर लिया ।
वहीं महिला वर्ग में भारत की नंबर दो खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली से लंबा टाईब्रेक खेल रही थी
पर अंत में हरिका अंततः 6-5 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गयी