फीडे विश्व कप QF : अर्जुन नें प्रज्ञानन्दा को हराया
फीडे विश्व कप के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले शुरू हो चुके है और कल पहला मुक़ाबला खेला गया । कुल आठ खिलाड़ियों में से चार भारतीय खिलाड़ियों का क्वाटर फाइनल पहुँचना अपने आप में एक अनोखी घटना मानी जा रही है और पहले दिन के बाद कुल 2 मैच के परिणाम निकले जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे , भारत के अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा के बीच हुए मुक़ाबले में अर्जुन नें जीत दर्ज करते हुए एक अंक की बढ़त बना ली है त अब तक पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहे डी गुकेश को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें पराजित किया और अब प्रज्ञानन्दा और गुकेश के पास टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज जीतना ही एकमात्र तरीका है । वहीं कल भारत के विदित गुजराती नें अजरबैजान के अबासोव निजात से और यूएसए के फबियानों करूआना नें हमवतन दोमिंगेज पेरेज से बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख
_0NSRN_1024x683.jpeg)
प्रज्ञानन्दा को हराकर अर्जुन नें बढ़ाए सेमी फाइनल की ओर कदम , क्वार्लसन से हारे गुकेश , जीत से चुके विदित
फीडे विश्व शतरंज कप के क्वाटर फाइनल का पहला दिन दो परिणाम लेकर आया जबकि दो मैच बेनतीजा रहे । सबसे पहले बात करते हुए भारत के दो खिलाड़ियों अर्जुन और प्रज्ञानन्दा के बीच आपस में हुए मुक़ाबले की जिसमें अर्जुन नें बाजी मारते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है ।

अब इस जीत के बाद जहां अर्जुन को सिर्फ आधा अंक की जरूरत है शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए तो प्रज्ञानन्दा के लिए जीत से कम कुछ भी नहीं की स्थिति है

गुकेश को मैगनस कार्लसन के हाथो अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा ,लगभग ड्रॉ लग रहे मुक़ाबले में कार्लसन नें शानदार एंडगेम से यह जीत दर्ज की

वही विदित लगभग जीती बाजी नहीं जीत सके और परिणाम बेनतीजा रहा

हमवतन करूआना और दोमिंगेज के बीच भी बाजी ड्रॉ रही
