फीडे विश्व कप QF: प्रज्ञानन्दा - अर्जुन में होगा टाईब्रेक , गुकेश - विदित हुए विश्व कप से बाहर
फीडे विश्व कप शतरंज क्वाटर फाइनल के दोनों मुकाबलों के बाद भारत के लिए खबर अच्छी नहीं रही है और डी गुकेश विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से हारकर तो विदित गुजराती अजरबैजान के लगातार उलटफेर कर रहे अबासोव निजात से पराजित होकर विश्व कप से बाहर हो गए है । हालांकि अभी भी भारत का एक खिलाड़ी सेमी फाइनल में पहुँचना तय है क्यूंकी भारत के अर्जुन एरिगासी और प्रज्ञानन्दा के बीच मुक़ाबला अभी भी जारी है । पहला क्लासिकल जीत कर बढ़त बनाने वाले अर्जुन को प्रज्ञानन्दा नें पराजित करते हुए स्कोर बराबर कर दिया है और अब दोनों के बीच आज टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाएगा । वहीं एक और परिणाम में यूएसए के फबियानों करूआना भी विश्व कप सेमीफाइनल पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले
फीडे विश्व कप शतरंज – अर्जुन और प्रज्ञानन्दा में होगा टाईब्रेक गुकेश , विदित हुए विश्व कप से बाहर
बाकू, अजरबैजान,फीडे विश्व कप शतरंज के क्वाटर फाइनल में भारत के दो खिलाड़ी डी गुकेश और विदित गुजराती हारकर बाहर हो गए है जबकि आपस में खेल रहे अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा कल टाईब्रेक मुक़ाबला खेलेंगे ।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें आखिरकार भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश का विजयरथ रोक लिया और गुकेश को 1.5-0.5 से हार का सामना करना पड़ा , पहला मैच हारने के बाद गुकेश नें दूसरे मैच में बहुत ज़ोर लगाया पर कार्लसन नें शानदार बचाव करते हुए खेल ड्रॉ करा लिया
वहीं शानदार खेल रहे भारत के नंबर 3 खिलाड़ी विदित गुजराती को मेजबान अजरबैजान के निजात अबासोव से हार का सामना करना पड़ा और वह भी विश्व कप से बाहर हो गए है , निजात नें पिछले कुछ राउंड में पीटर स्वीडलर , अनीश गिरि , सलेम सालेह जैसे खिलाड़ियों को पराजित किया है जो बताता है यह टूर्नामेंट उनके खेल जीवन में एक सपने जैसा चल रहा है
भारत के अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा के बीच दो क्लासिकल मैच के बाद एक – एक जीत के साथ स्कोर 1-1 रहा है और अब कल टाईब्रेक से ही यह तय होगा की दोनों में से कौन सेमी फाइनल में प्रवेश करेगा । पहला मैच हारने के बाद प्रज्ञानन्दा नें दूसरे मैच में शानदार वापसी की
एक अन्य मुक़ाबले में यूएसए के फबियानों करूआना हमवतन दोमिंगेज पेरेज को पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है ।