NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

फीडे विश्व कप : गुकेश का विश्व टॉप 10 में प्रवेश , प्रज्ञानन्दा नें खेला कभी ना भूलने वाला मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 03/08/2023

फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे राउंड के आरंभ होने के साथ ही दुनिया के लगभग सारे दिग्गज शतरंज खिलाड़ी इस नॉक आउट फॉर्मेट के टूर्नामेंट में ज़ोर लगाते नजर आए । भारतीय खिलाड़ियों में पहले दिन गुकेश और प्रज्ञानन्दा आकर्षण का केंद्र रहे , गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मेजबान अजरबैजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को पराजित करते हुए पहली बार विश्व के टॉप 10 में प्रवेश कर लिया तो प्रज्ञानन्दा नें काले मोहरो से फ्रांस के मकसीम लाग्रदे के खिलाफ अपने खेल जीवन की एक यादगार बाजी खेली । पुरुष वर्ग में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी  हिकारु नाकामुरा को काले मोहोरो से ड्रॉ खेलकर भारत के कार्तिक वेंकटरामन नें भी सबका ध्यान खीचा , निहाल सरीन भी जीत के साथ शुरुआत की जबकि  विदित , अर्जुन , एसएल नारायनन नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले , महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली नें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले ...... 



फीडे विश्व कप शतरंज – शानदार जीत से गुकेश का आरंभ ,विश्व टॉप 10 में हुए शामिल

बाकू , अजरबैजान । विश्व कप शतरंज में भारत के शीर्ष खिलाड़ी  डी गुकेश नें ऊमीद के अनुसार शानदार शुरुआत की ,

दूसरे राउंड में गुकेश नें पहले क्लासिकल मुक़ाबले में अजरबैजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को पराजित करते हुए लाइव रेटिंग में विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में अपना स्थान बना लिया है ।

अभी कुछ दिन पहले ही गुकेश नें 2750 रेटिंग सबसे कम उम्र में हासिल करने का पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था , बड़ी बात यह है की इस जीत के पास अब गुकेश और उनके गुरु और अभी भी भारत के शीर्ष खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बीच सिर्फ 0.6 अंको का फासला रह गया है और अगर गुकेश अपना कल का मुक़ाबला जीतते है तो वह आनंद से भी आगे निकलने वाले भारत के पिछले तीन दशक में पहले खिलाड़ी होंगे ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें फ्रांस के मकसीम लागरदे को एक यादगार मैच में पराजित किया 

 निहाल सरीन नें परागुए के अकसेल बछमन को मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की है जबकि विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी , एसएल नारायनन और कार्तिक वेंकटरमन नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले है ।

कार्तिक नें नाकामुरा के खिलाफ काले मोहरो से ड्रॉ खेलकर सभी को चौंका दिया 

महिला वर्ग में भारत की तीनों सीडेड खिलाड़ी कोनेरु हम्पी ने, हारिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली नें जीत के साथ शुरुआत की उन्होने क्रमशः भारत की प्रियांका नुटाकी ,पोलैंड की मिसिलिना रुडजिंसका और फ्रांस की गुइचर्ड पौलिने को पराजित किया जबकि मैरी गोम्स और दिव्या देशमुख नें ड्रॉ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की है ।

देखे सभी मुक़ाबले 

पुरुष वर्ग 

महिला वर्ग 

 




Contact Us