अब टाईब्रेक से मिलेगा विश्व कप शतरंज का विजेता
भारत का चंद्रयान 3 अब चंद्रमा में पहुँच चुका है और अब उसके अंदर से प्रज्ञान रोवर के बाहर आने का इंतजार है ,ठीक उसी तरह शतरंज विश्व कप के फाइनल में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को टाईब्रेक खेलने पर विवश कर दिया है और हर भारतीय शतरंज प्रेमी को प्रज्ञानन्दा के विश्व कप विजेता बनने का इंतजार है । प्रज्ञानन्दा नें आज दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए कार्लसन की टू नाइट्स ओपनिंग में बड़ी ही आसानी से बराबरी हासिल कर ली और चालों के बाद बाज़ी ड्रॉ रही , अब देखना ये है की जब ये दोनों खिलाड़ी टाईब्रेक में टक्कर लेंगे तो क्या प्रज्ञानन्दा अपनी वही लय बरकरार रखते हुए कार्लसन को मात दे पाएंगे जिसके चलते उन्होने नाकामुरा और करूआना जैसे बड़े नामों को पराजित किया है । पढे यह लेख ,देखे मुक़ाबले । Photo : Maria Emelianova Chesscom / Fide / Shahid Ahmadm?
अब टाईब्रेक से तय होगा विश्व शतरंज कप विजेता, प्रज्ञानन्दा - कार्लसन के बीच क्लासिकल मुकाबलों से नहीं निकला परिणाम
बाकू, अजरबैजान फीडे विश्व कप शतरंज के फाइनल में भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा और विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी ,पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के बीच दोनों क्लासिकल मुकाबलों के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला है और अब सबकी नजरे कल खेले जाने वाले टाईब्रेक पर टिक गयी है । आज जब मैगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत की तो सबकी नजरे उन पर थी ,
कार्लसन नें फोर नाइट्स ओपनिंग से खेल की शुरुआत की
पर प्रज्ञानन्दा जैसे पूरी तरह से तैयार थे और उन्होने लगातार मोहरो की अदला बदली करते हुए मात्र 30 चालों में खेल ड्रॉ करा लिया ।
अब देखना ये है की कार्लसन और प्रज्ञानन्दा में कौन टाईब्रेक में बाजी मारता है
अब तक टाईब्रेक में दोनों का प्रदर्शन -
अब तक कार्लसन नें इस विश्व कप में सिर्फ एक टाईब्रेक में सिर्फ एक मुक़ाबला खेला चौंथे राउंड में उन्होने जर्मनी के विश्व नंबर 34 विंसनेट केमर को 2.5-1.5 से टाईब्रेक में मात दी थी
वहीं प्रज्ञानन्दा की बात करे तो उन्होने अब तक इस विश्व में तीन टाईब्रेक मुक़ाबले खेले है और इस दौरान उन्होनें विश्व के नंबर 2 हिकारु नाकामुरा ,
विश्व नंबर 3 फबियानों करूआना और
विश्व नंबर 32 हमवतन अर्जुन एरिगासी को पराजित किया था ।
अब टाईब्रेक में सबसे पहले दोनों के बीच 25 मिनट + 10 सेकंड के दो रैपिड मुक़ाबले होंगे , परिणाम नहीं आने पर 10 मिनट +10 सेकंड के दो और रैपिड मुक़ाबले होंगे यहाँ भी परिणाम नहीं आने पर 5 मिनट + 2 सेकंड के दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले होंगे और यहाँ भी परिणाम नहीं आने पर एक 3+2 मिनट का ब्लिट्ज़ मुक़ाबला होगा जिसमें जीतने वाला विश्व विजेता बन जाएगा । इस मैच में परिणाम नहीं आने पर किसी एक के जीतने तक ब्लिट्ज़ खेला जाता रहेगा ।